Tuesday, December 10, 2024

Hasdev river latest incident: दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर नदी में नहाने उतरी मां, अचानक पैर फिसला और बह गए दोनों, मां तो बच गई पर मासूम का पता नहीं चला, देखें Video

Hasdev river latest incident: मां और बच्चे को नदी में बहते देख मछुवारे ने उन्हें बचाने के लिए नदी में लगा दी छलांग

Hasdev river latest incident: कोरबा जिले की हसदेव नदी में एक मां और उसका बच्चा बह गया। यह घटना शनिवार को हुई। बांगो थाना क्षेत्र के कछार गांव की महिला सुनीता कंवर अपने 10 महीने के बच्चे को साथ लेकर नदी में नहाने गई थी। उसने बच्चा गोद में बांधकर रखा था। जैसे ही महिला नदी के किनारे उतरी, वह फिसल (Hasdev river latest incident) गई। इससे दोनों तेज धार के बीच महिला बहने लगी। इस दौरान मां और बच्चा बहते हुए एक मछुवारे को दिखाई दिए।

एसडीआरएफ टीम

Also Read: Latest crime news: भाजपा नेता के बेटे ने महिला फॉरेस्ट ऑफिसर को दी धमकी, कहा- देखता हूं, यहां कैसे नौकरी करती हो, फिर थार लेकर पहुंचा

Hasdev river incident: मछुवारे ने तुंरत छलांग लगाई

इसके बाद मछुवारे ने तुंरत नदी में छलांग (Hasdev river latest incident) और मां को बाहर निकाल लिया। पानी का बहाव तेज होने की वजह से बच्चा मां से अलग होकर बह गया। जैसे-तैसे करके मां को बाहर निकाला गया, लेकिन बच्चे को मछुवारा नहीं खोज पाया।

महिला को बाहर निकालने के बाद वह एक दिन बेहोश रही, इसके बाद रविवार को उसको होश आया। तब उसने पुलिस को घटनाक्रम (Hasdev river latest incident) जानकारी दी। मां को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद गांव और पूरे क्षेत्र में बच्चे के बह जाने की खबर आग की तरह फैल गई।

Innocent child

Also Read: Youtuber died in road accident: यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत, हर संडे स्पोर्ट्स बाइक की रेसिंग कर बनाता था 1-2 वीडियो, साथ बैठे दोस्त की हालत भी नाजुक

मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

गांव के युवाओं ने भी नदी में छलांग लगाकर बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन 10 माह का बच्चा नहीं मिल सका। सोमवार तक भी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। (Hasdev river latest incident)

बच्चे की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। गोताखोर बच्चे की खोज में लगे हुए हैं। इस घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets