Friday, May 23, 2025

हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड… सरकारी आवास में इस हाल में मिली लाश, देखकर पुलिस की भी फटी रह गई आंखें

Crime News: थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल के सुसाइड करने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया।

Crime News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा थाने से हेड कांस्टेबल की सुसाइड करने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक पदस्थ हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। (head constable committed suicide) उन्होंने अपने ही शासकीय आवास में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

Crime News: महिला कर रही थी ब्लैकमेल

पुलिस की टीम ने जांच में बताया कि हेड कांस्टेबल पिछले करीब 10 वर्षों से एक महिला के संपर्क में थे। यह दावा किया जा रहा है कि वह महिला उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। बताया जा रहा है कि झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक महिला रुपयों की डिमांड कर रही थी, जिससे मानसिक तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। (head constable committed suicide) हालांकि, पुलिस ने फिलहाल जांच जारी रखते हुए महिला से पूछताछ की और बाद में छोड़ दिया।

Read more: EX बॉयफ्रेंड ने युवती से जबरन बनाया संबंध, पहले किया अगवा… फिर बेल्ट से की जमकर पिटाई

Crime News: मृतक की बेटी की हाल ही में हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक मृतक की बेटी की कुछ दिन पहले ही हरियाणा में शादी हुई थी। घटना के समय परिवार के सदस्य वहीं मौजूद थे। (head constable committed suicide) पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए हरियाणा ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।

Related articles