Wednesday, December 11, 2024

Huge road accident: मॉर्निंग वॉक पर निकलीं 3 युवतियों को ट्रेलर ने रौंदा, 2 कर रही थीं पुलिस भर्ती की तैयारी

Huge road accident: तीनों युवतियों को रौंदने के बाद आरोपी चालक मौके से ट्रेलर लेकर हुआ फरार, पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल

जांजगीर-चांपा। Huge road accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार की सुबह हिट एंड रन (Hit and run) का मामला सामने आया है। यहां ट्रेलर की टक्कर से 3 युवतियों की मौत हो गई। तीनों मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, इसी दौरान ट्रेलर चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। ट्रेलर की टक्कर से तीनों युवतियां सडक़ (Huge road accident) पर जा गिरीं। इसके बाद ट्रेलर का ड्राइवर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। सूचना पर पहुंची बाराद्वार पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

Huge road accident
Baradwar police station

जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 3 युवतियां हर दिन की भांति रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इनमें से 2 युवतियां पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी में जुटी थीं। वे दौड़ती हुई सडक़ किनारे से जा रही थीं।

सुबह करीब 6.30 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर (Huge road accident) मार दी। इससे तीनों युवतियां सडक़ पर गिर गईं और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। टे्रलर के पहिए से बुरी तरह कुचल जाने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Also Read: Suicide in bilaspur: तेज रफ्तार ट्रक के सामने कूदा युवक, घर की परेशानी बनी आत्महत्या की वजह, बड़े भाई ने भी 5 साल पहले लगाई थी फांसी

Huge road accident: ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार

हादसे के बाद चालक और तेज रफ्तार में वहां से वाहन भगाकर (Huge road accident) ले गया। उसे तनिक भी दया नहीं आई कि युवतियां किस हालत में सडक़ पर पड़ी हैं। सूचना मिलते ही बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियां का शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया।

Huge road accident
Huge road accident

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे में युवतियों की मौत (Huge road accident) की खबर जैसे ही पुलिस द्वारा उनके परिजनों को दी गई, वे मौके पर और अस्पताल पहुंचे। बेटियों का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुुरु कर दी है।

Also Read: Breaking news: भाजपा नेता के मासूम पुत्र की सड़क हादसे में मौत, कॉलोनी में चढ़ा दी कार, दूसरी कक्षा का था छात्र, सपरिवार आए थे बहन के घर

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets