Friday, December 13, 2024

पत्नी की हत्या कर खेत में दफन कर दी थी लाश, डेढ़ महीने तक खोजने का किया नाटक, फिर ऐसे उजागर हुआ राज

0 सीतापुर में एक युवक ने डेढ़ महीने पहले पत्नी की हत्या कर दी थी, पकड़े जाने के डर से अपने ही खेत में गाड़ दी थी लाश, परिजनों और पड़ोसियों के साथ जान बूझकर खोजबीन का किया था नाटक

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को अपने ही खेत में दफन कर दिया था। यही नहीं, उसने परिजनों व पड़ोसियों के साथ डेढ़ महीने तक उसे खोजने का नाटक किया।शनिवार को जब गांव के लोग मछली पकड़ने खेत के पास पहुंचे तो महिला के कपड़े देख उन्होंने उसके मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद जब पति से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोड़ागांव निवासी संजीत पैकरा ने डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी बिहानी भाई की मामूली बात पर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को अपने खेत के मेड़ में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था।

उसने पड़ोसियों से कहा कि उसकी पत्नी कहीं गायब हो गई है, फिर उनके साथ डेढ़ माह तक उसे खोजने का नाटक करता रहा। इस बीच शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण डबरी में मछली पकड़ने गए थे।

इसी दौरान बिहानी बाई के कपड़े उन्हें खेत के पास दिखे, कपड़े देखकर उन्होंने महिला के मायके वालों को सूचना दी। मायके वालों ने जब संजीत से पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगा।

फिर इसकी सूचना सीतापुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव खेत में दफन करने की बात स्वीकारी।

कब्र से बाहर निकाला गया शव

सीतापुर पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक एक्सपर्ट, नायब तहसीलदार, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खोदकर महिला का शव बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets