महिला सीएचओ अपहरण मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से रची थी झूठी कहानी

On: Saturday, June 29, 2024 10:39 AM
ad

0 सक्ती से गायब महिला सीएचओ को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बिलासपुर होटल से किया था गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में सीएचओ ने बताई पूरी बात

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती स्थित चौपाटी से 27 जून की देर शाम गायब महिला सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। वह प्रेमी के साथ भाग निकली थी और उससे ही अपने मोबाइल से 15 लाख की फिरौती के लिए भाई के पास फोन कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर ही 28 जून की शाम महिला सीएचओ को उसके प्रेमी के साथ बिलासपुर के सरकंडा स्थित एक होटल से बरामद किया था। पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल सीएचओ प्रेमी को अपने परिवार की नजर में लायक बताना चाहती थी। ताकि परिजन उसकी शादी उससे कर दें।

मामले का खुलासा करते हुए सक्ती पुलिस ने बताया कि महिला सीएचओ अनुपमा जलतारे ने अपने प्रेमी महेंद्र जांगड़े को 27 जून की शाम कोरबा से सक्ती स्थित चौपाटी में बुलाया था। इस दौरान वह अपने छोटे भाई कलेश्वर के साथ थी।

प्रेमी को देखते ही उसने भाई को ठंडा पानी लाने भेजा। जब भाई वापस आया तो वह गायब हो चुकी थी। दरअसल वह प्रेमी की अपाचे बाइक क्रमांक सीजी 28 एल-0149 में बैठकर बिलासपुर चली गई थी। अनुपमा के गायब हो जाने से भाई सहित परिजन परेशान थे।

रात 9.38 मिनट पर फिरौती के लिए कराया फोन

रात 9.38 बजे अनुपमा के मोबाइल से प्रेमी महेंद्र जांगड़े ने उसके भाई डेगंबर जलतारे के पास फोन कर बहन के किडनैप होने की बात कहते हुए 15 लाख की फिरौती मांगी।

उसने कहा कि यदि 28 जून की सुबह 11 बजे तक रुपए की व्यवस्था नहीं हुई तो उसकी बहन की हत्या कर बोरे में भरकर भेज देगा। इस दौरान अनुपमा ने भी रोते हुए भाई से बात की।

इस वजह से किडनैपिंग की रची झूठी कहानी

दरअसल महिला सीएचओ ने अपने अपहरण की झूठी कहानी इसलिए रची कि वह अपने ब्वायफ्रेंड को परिवार की नजर में लायक बताना चाहती थी। उसे पता था कि उसके घरवाले 15 लाख रुपए की व्यवस्था नहीं कर पाएंगे।

इस बीच 2 दिन बाद वह प्रेमी महेंद्र के साथ घर लौट आएगी और माता-पिता से कहेगी कि उसने ही 15 लाख रुपए अपहरण कर्ताओं को देकर उसे छुड़ाया है।

इससे घरवालों की नजर में प्रेमी उसके लिए लायक लडक़ा साबित हो जाता और उससे उसकी शादी कर दी जाती। लेकिन उसकी ये मंशा सफल नहीं हुई। इस मामले में पुलिस ने दोनों को धारा 120 (बी) व 384 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment