Wednesday, December 11, 2024

IRCTC NEWS : अब आप भी बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, बिना एजेंट को एक्स्ट्रा पैसे दिए मिलेगा कन्फर्म रिजर्वेशन

IRCTC NEWS . ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। ऐसे में त्योहारों के इस देश में बाहर रह रहे लोगों को घर आने के लिए वेटिंग टिकट मिले तो परेशानी बढ़ जाती है। 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है। इस समय सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। ऐसे में अगर आपको कंफर्म टिकट मिल जाए तो कैसा लगेगा। जी हां… आज हम आपको आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से IRCTC पर कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कोल लेवी मामला : सौम्य चौरसिया के पति से भिलाई में पूछताछ, समीर विश्नोई के ससुराल राजस्थान पहुंची ACB और EOW की 12 टीम, जांच में मिले अचल संपत्ति के दस्तावेज

इस टूल का कीजिए इस्तेमाल

दरअसल, अधिकतर लोगों की शिकायत रहती है कि जब आईआरसीटीसी पर तत्काल टिकट बुक करते हैं तो वेबसाइट काफी स्लो खुलती है। कई यूजर्स का इंटरनेट भी धीमा हो जाता है। ऐसे में जब तक यात्री अपनी जानकारी भरते हैं तब तक सीट्स भर जाती हैं। टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी तत्काल ऑटोमेशन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे पूरी कीजिए प्रोसेस

इस टूल में पैसेंजर की जानकारी भरने में मदद करेगा और टिकट की बुकिंग जल्द कर सकते हैं। यह एक फ्री ऑनलाइन टूल है, जो टिकट बुकिंग में लगने वाले समय को कम करने में मदद करता है। दरअसल, तत्काल ऑटोमेशन टूल टिकट बुकिंग सर्विस लाइव होते ही नाम, आयु, यात्रा की तारीख जल्द भरने में मदद करता है, जिससे कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होती है।

यह भी पढ़ें : पिकअप में संवार होकर निकले बलरामपुर के 21 कांवरिए, अचानक नजर का धोखा हुआ और गाड़ी ट्रेलर से टकराई, 3 कांवरियों की मौके पर मौत, 10 घायल

ऐसे बुक करें टिकट

  • स्टेप 1- सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में IRCTC Tatkal Automation Tool को डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2- आईआरसीटीसी अकाउंट से लॉगइन करें।
  • स्टेप 3- तत्काल टिकट की बुकिंग से पहले टूल से तारीख और पैसेंजर की जानकारी सेव करना होगा।
  • स्टेप 4- बुकिंग प्रोसेस के दौरान लोड डाटा पर क्लिक करना है। फिर डिटेल्स सेव हो जाएगी।
  • स्टेप 5- इसके बाद भुगतान करें। बिना किसी परेशानी के तत्काल टिकट बुक हो जाएगी।
sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets