Saturday, January 25, 2025

Jaya Bachchan का भाजपा सांसदों पर तंज, बोलीं- सारंगी जी नाटक कर रहे, ऑस्कर मिलना चाहिए

Jaya Bachchan उन्होंने अपने जीवन में ओडिशा में क्या-क्या किया था। ये सब बेकार है। हम लोग संसद के अंदर जा रहे थे, ये लोग (भाजपा) हम लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे।

नई दिल्ली। Jaya Bachchan संसद परिसर में गुरुवार को भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में घायल भाजपा सांसदों को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने तंज कसा और इसे नाटक बताया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, सारंगी जी नाटक कर रहे हैं। Jaya Bachchan उन्होंने अपने जीवन में ओडिशा में क्या-क्या किया था। ये सब बेकार है। हम लोग संसद के अंदर जा रहे थे, ये लोग (भाजपा) हम लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे।

Also Read: Air service start: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा शुरू, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, पहली फ्लाइट से सांसद चिंतामणि पहुंचे अंबिकापुर

आगे क्या बोलीं Jaya Bachchan? 

राज्यसभा सांसद ने Jaya Bachchan आगे कहा, अगर आपको सीढ़ियों से ऊपर चढ़ना है, तो सारी सीढ़ियों पर मोटे-मोटे लोग खड़े थे। अगर वो गिरेंगे तो दूसरे को तो लगेगा ही। मैं आपको बताऊं, मुकेश राजपूत, प्रताप सारंगी जी और नागालैंड की महिला सांसद हैं, इससे बढ़िया अभिनय तो मैंने अपनी जीवन में नहीं देखी। इनको ऑस्कर तो मिलना ही चाहिए, साथ ही जितने भी अवार्ड हैं एक्टिंग के, ये सब इनको मिलने चाहिए।

क्या है विवाद?

Jaya Bachchan अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। तभी भाजपा सांसद भी प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस दौरान संसद में प्रवेश करते समय भाजपा सांसदों और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं। Jaya Bachchan उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया, जिस पर राहुल ने सफाई दी है। नागालैंड की महिला सांसद ने राहुल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

sankalp

Related articles

Indian Army : की डेयरडेविल्स टीम ने रचा इतिहास, सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाया

ख़बरनवीस डेस्क। Indian Army भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले...

IIT Madras के निदेशक ने गौमूत्र को बताया एंटी बैक्टीरियल, किए कई बड़े दावे

IIT Madras भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के निदेशक वी...
Shubham
Mishra Sweets