J&k attack on innocent : जम्मू-कश्मीर पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकियों की तस्वीर जारी

On: Thursday, April 24, 2025 1:20 AM
ad

J&k attack on innocent जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले 4 आतंकियों की पहचान हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने उनमें 4 आतंकियों की तस्वीर जारी की है। इनमें 3 के स्कैच भी बनाए हैं।

खबरनवीस डेस्क। J&k attack on innocent जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले 4 आतंकियों की पहचान हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने उनमें 4 आतंकियों की तस्वीर जारी की है। इनमें 3 के स्कैच भी बनाए हैं। स्कैच में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आतंकियों में 2 पाकिस्तान के और 2 जम्मू-कश्मीर के स्थानीय आतंकी शामिल हैं। स्थानीय आतंकियों के नाम आदिल अहमद ठाकुर और आदिल शेख बताया जा रहा है।

लश्कर और जैश से जुड़े हैं स्थानीय आतंकी

जम्मू-कश्मीर में जांच कर रही एजेंसियों को पता चला है कि आदिल अहमद लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा है। वह राज्य के गुरी बिजबेहड़ा का निवासी है। आशिफ शेख का जुड़ाव जैश-ए-मुहम्मद (JeM) से बताया जा रहा है, वो त्राल के मोंघामा मीर मोहल्ला का रहने वाला है।

Read More: CG Rape News: नाबालिग का किडनैप कर 15 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, फिर जो हुआ…

दोनों में हमले के दौरान बॉडी कैमरा पहना था। J&k attack on innocent दोनों आतंकी पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार में थे। बैसरान घाटी हमले में इन्हें मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है।

J&k attack on innocent 15 से 20 मिनट तक चलाते रहे गोली

जांच एजेंसियों का कहना है कि उनको पता चला है कि पाकिस्तानी आतंकवादी आपस में पश्तों भाषा में बात कर रहे थे, जिससे शक गहरा हुआ है। उन्होंने करीब 15 से 20 मिनट तक AK-47 से गोलीबारी की है और 26 लोगों को मौत के घाट उतारा है। घटना में 17 लोग घायल हुए हैं। एक आतंकी की पीछे से एक तस्वीर भी जारी हुई है, जो कुर्ता पहने है और Ak-47 लिए है। ये तस्वीर पर्यटकों ने ली है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment