Monday, December 9, 2024

Junior NTR: ‘देवरा’ देखते-देखते सिनेमाघर में जूनियर एनटीआर के फैन को पड़ा दिल का दौरा, मौत

Junior NTR आंध्र प्रदेश के शहर कडप्पा के सिनेमाघर में फिल्म देखने वाला वो शख्स काफी खुश था और हर सीन में मजा लेकर तालियां बजा रहा था, तभी अचानक उसकी हालत बिगड़ गई।

बॉलीवुड डेस्क। फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। फिल्म का पहला शो देखने प्रशंसकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ी, लेकिन दुर्भाग्यवश इस भीड़ में जूनियर एनटीआर का एक ऐसा फैन भी था, जो बड़ी चाह से ‘देवरा’ देखने आया। दूसरे प्रशंसकों की तरह वह भी पूरे जोश में था, लेकिन फिल्म देखते-देखते अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और वो काल के गाल में समा गया।

यह भी पढ़ें : The Tribe: ‘ब्राउन गर्ल्स’ का पर्दे पर दिखेगा जश्न, ‘द ट्राइब’ का ट्रेलर रिलीज

अचानक बिगड़ गई तबीयत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, (Junior NTR) आंध्र प्रदेश के शहर कडप्पा के सिनेमाघर में फिल्म देखने वाला वो शख्स काफी खुश था और हर सीन में मजा लेकर तालियां बजा रहा था, तभी अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि उसकी मौत सिनेमाहॉल में ही हो गई थी। बहरहाल, इस खबर से उस शख्स के परिवार को गहरा सदमा लगा है।

Junior NTR: परिवार में शोक की लहर

उस शख्स का नाम मस्तान बताया जा रहा है। उसकी मौत की खबर से उसके दोस्तों और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मस्तान को जानने वाले लोगों ने अविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जब मस्तान अपनी पसंदीदा फिल्म का आनंद लेंगे, तभी उनके साथ ऐसी घटना हो जाएगी। उधर पुलिस ने भी इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : जब एक किसिंग सीन के लिए Aishwarya Rai को देश भर से लोगों ने भेजे थे लीगल नोटिस, इस वजह से फैंस हो गए थे नाराज

पहले दिन ‘देवरा’ ने भारत में की इतनी कमाई

सैकनिल्क के मुताबिक, ‘देवरा’ ने पहले दिन सभी 5 भाषाओं को मिलाकर 82.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें सबसे ज्यादा 73.25 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। एनटीआर ने ‘RRR’ की रिलीज के 2 साल बाद ‘देवरा’ से पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में प्रशंसक अपने पंसदीदा सितारे की इस फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं। कई जगहों पर प्रशंसकों ने ‘देवरा पार्ट 1’ की रिलीज का पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets