Thursday, December 12, 2024

बांग्लादेश हिंसा के बीच kangna ranaut का विवादित बयान, कहा- अपनी तलवारें उठाएं और उन्हें धारदार रखें, रोज लड़ाई का करें अभ्यास

Bollywod desk। भारत सरकार पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात पर नज़र बनाए हुए है। इस बीच भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोगों से देश में शांति की रक्षा के लिए लोगों से हथियार उठाकर तैयार रहने का आवाह्न किया है।

कंगना का ट्वीट

शनिवार को एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “शांति हवा या सूरज की रोशनी नहीं है जिसे आप अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं और मुफ़्त में आपके पास आ जाएगी। महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाइया शांति के लिए लड़ी गई हैं।

कंगना ने कहा, अपनी तलवारें उठाएँ और उन्हें धारदार रखें, हर रोज़ किसी न किसी तरह की लड़ाई का अभ्यास करें। अगर ज़्यादा नहीं तो हर रोज़ आत्मरक्षा के लिए 10 मिनट दें। दूसरों के हथियारों के आगे समर्पण करना आपकी लड़ाई में अक्षमता का नतीजा नहीं होना चाहिए।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets