Wednesday, December 11, 2024

Kartama ambikapur case: परछी में बैठकर दादी के साथ खेल रही थीं 2 पोतियां, अचानक दीवार गिरी और तीन जिंदगियां हो गई खत्म

Kartama ambikapur case : अंबिकापुर . सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को अचानक एक हस्ता खेलता परिवार उजड़ गया। घर की दीवार ढहने से दादी और उसकी 2 मासूम पोतियों की दबकर मौत हो गई। घर की परछी बरामदा में दादी अपनी दो मासूम पोतियों के साथ बैठी हुई थीं, तभी अचानक घर की दीवार ढह गई। Kartama ambikapur case जब ये घटना हुई तब घर के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे, ऐसे में जानकारी मिलने पर आस पड़ोस के लोग आए और मलवे से दो मासूमों और दादी को बाहर निकाला।

Kartama ambikapur case
यही दीवार गिरी, जिससे मौत हुई।

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut: अपनी ही सांसद को बीजेपी ने लगाई लताड़, 1 बयान से बुरी फंस गई कंगना रनौत

तुरंत तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद से पूरा गांव व्याकुल है, जबकि परिवार गहरे मातम में है। इस हादसे से परिवार दुखी है।

Kartama ambikapur case अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा

इस बीच उनकी सांसे चल रही थी। यह देखकर सभी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर भागे। हालांकि तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था। अस्पाताल के डॉक्टरों ने भी इन्हें मृत घोषित कर दिया। Kartama ambikapur case इस घटना के बाद परिवार के सदस्य बच्चों के शव गोद में उठाकर अस्पताल में बिलख-बिलख कर रोते रहे। मंगलवार को पोस्ट मार्टम के बाद तीनों शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Election: BJP आपसी घमासान, 10 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी की, जमकर बवाल मचा तो 15 मिनट में बदल डाली, पुराने चेहरे आउट

इस घटना में ग्राम करतमा के पखनाबहरा निवासी धनमतिया पति स्व. अकलु दास 55 वर्ष की मौत हो गई है। वह सोमवार की शाम करीब 5 बजे कच्चे घर की परछी में बैठी थी। यहां उसकी दो पोती जिनकी उम्र दो वर्ष बताई गई हैं, खेल रही थी। इसी दौरान अचानक घर की करीब 10 फीट की दीवार गिर गई और तीनों उसके नीचे दब गए। वे काफी देर तक दीवार के नीचे दबे रह गए, जिससे उनका दम घुटने से मौत हो गई।

Kartama ambikapur case जैसे ही घर की महिलाओं ने यह नजारा देखा तो चिल्ला कर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसी दौडक़र आए और उनको मलमा से बाहर निकाला।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets