Saturday, March 22, 2025

निम्बू खरबूजा भईल से गर्दा उड़ा रहे खेसारी, 330 मिलियन पार पहुंचा गाना

Bollywood Desk . भोजपुरी गीत इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चल रहा है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही ट्रेंडिंग स्टार नहीं कहा जाता है। वो सच में ट्रेंडिंग स्टार हैं। उनका कोई भी गाना या फिर फिल्म आती है तो वो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगती है। प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में रहने वाले खेसारी लाल के एक म्यूजिक वीडियो ने रिकॉर्ड बना दिया है। इसने 300 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। उनका गाना वायरल हो रहा है। खेसारी ने इस बार किसी पुरानी नहीं बल्कि नई हीरोइन के साथ इंटरनेट पर गर्दा उड़ाया है। इस गाने का टाइटल ‘निम्बू खरबूजा भईल 2’ है।

dekhiye jhakajhak romantic song

ये कुछ समय पहले आए गाने ‘निम्बू खरबूजा भईल’ का दूसरा पार्ट है। इसके पहले पार्ट ने भी रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल किए थे। इसे लोगों से जबरदस्त प्यार मिला था। इसके हिट के बाद इसका दूसरा पार्ट रिकॉर्ड किया और इसने भी यूट्यूब पर गर्दा ही उड़ा दिया है। ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘निम्बू खरबूजा भईल 2 का जादू भोजपुरिया दर्शकों के सिर पर चढक़र डोल रहा है। इसे यूट्यूब पर 11 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया था और अभी तक इसे 3३० मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने ने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल किए हैं। खेसारी के साथ इस गाने को करिश्मा कक्कड़ ने गाया है।

Related articles

Netflix new season : कोटा फैक्ट्री’ के चौथे सीजन का ऐलान, जानिए कब तक रिलीज होगी वेब सीरीज 

Netflix new season जितेंद्र कुमार की 'कोटा फैक्ट्री' बॉलीवुड की...

Chahal’s divorce : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आया फैसला, 4 साल बाद टूटा रिश्ता

Chahal's divorce भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री...
Jeet