Monday, December 9, 2024

Kiss in dongargarh temple: मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में kiss करने वाले युवक-युवती के खिलाफ एफआईआर, पुलिस की जांच शुरू

Kiss in dongargarh temple तीन दिन पहले सोशल मीडिया में मां बलेश्वरी मंदिर के नीचे परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें अज्ञात युवक, युवतियों द्वारा गंदी हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

डोंगरगढ़Kiss in dongargarh temple मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनका अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि तीन दिन पहले डोंगरगढ़ स्थित मां बलेश्वरी मेला स्थल में एक युवक व एक युवती की अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक व युवती के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।

यह भी पढ़ें : Fire in house: video: पूरी फैमिली बिटिया के घर गई थी दशहरा मनाने, इधर असामाजिक तत्वों ने घर में लगा दी आग, जमीन विवाद पर आग लगाने की आशंका

बजरंग दल के लोगों ने की शिकायत

पुलिस के अनुसार बजरंग दल के जिला सह संयोजक हनी गुप्ता पिता राजीव लोचन निवासी दंतेश्वरी पारा डोंगरगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीन दिन पहले Kiss in dongargarh temple सोशल मीडिया में मां बलेश्वरी मंदिर के नीचे परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें अज्ञात युवक, युवतियों द्वारा गंदी हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंदिर परिसर में इस प्रकार के कृत्य से समाज में गलत प्रभाव पड़ेगा। शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।

Kiss in dongargarh temple क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में नवरात्रि पर युवक-युवती किस करते दिखे। यह दृश्य सुबह करीब चार बजे के आस-पास का है। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अभी तेजी से वायरल हो रहा है।

Kiss in dongargarh temple पोस्ट पर यूजर ने लिखा कि, दर्शन करने के नाम पर प्रदर्शन चल रहा है। वहीं पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स इस कृत्य का विरोध जता रहे हैं। यूजर्स मंदिर जैसी पवित्र जगह पर इस तरह की अश्लील हरकतों को शर्मनाक करार दे रहे हैं। हालांकि, दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन मंदिर में ऐसी हरकतें करने की वजह से लोग आक्रोशित हैं। वहीं यह वीडियो एक दो दिन पुरानी बताई जा रही है।

किन्नरों का नग्न प्रदर्शन

Kiss in dongargarh temple दूसरी घटना डोंगरगढ़ के कालकापारा इलाके की है, जहां किन्नरों का एक जत्था दुकानदारों से विवाद के बाद हंगामा करने लगा। यह घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब नवरात्रि मेले के दौरान किन्नर स्थानीय दुकानदारों से पैसे वसूल रहे थे। एक दुकानदार से हुए विवाद के बाद किन्नर भड़क गए, और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दुकानदार ने किन्नर की पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें :  Road accident: मातम में बदलीं दशहरा की खुशियां, NH पर स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, ऑन द स्पॉट डेथ

इसके बाद किन्नरों ने नग्न होकर सड़कों पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। Kiss in dongargarh temple पूरे नग्न होकर सड़क पर ही हंगामा करने लगे हंगामा को देख सड़क पर जाम भी लग गया। फिर स्थानीय लोगों ने मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद यह पूरा मामला शांत हुआ।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets