Wednesday, December 11, 2024

latest crime news: फेसबुक प्रेमी को पाने मां ने अपनी 3 साल की बेटी का काटा गला, लाश को ठिकाने लगाने ‘क्राइम पेट्रोल’ से लिया आइडिया

latest crime news: क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर लिया था आइडिया, लाश फेंकने के बाद कैश, ज्वेलरी, आधार कार्ड व कपड़े लेकर हो गई थी फरार, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर (बिहार)। latest crime news: प्यार किसी-किसी को इतना अंधा बना देता है कि वह कोई भी हद पार कर जाता है। चाहे उसे अपनों की जान ही क्यों न लेनी पड़े। ऐसा ही एक मामला (latest crime news) बिहार के मुजफ्फरपुर के मिठनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां फेसबुक प्रेमी को पाने एक महिला ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी का गला काट दिया और सूटकेस में उसकी लाश भरकर फेंक दिया। शव मिलने के दो दिन बाद ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार (latest crime news) कर लिया। महिला ने बताया कि उसने ‘क्राइम पेट्रोल’ सीरियल देखकर बेटी को मारने का आइडिया लिया था।


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से ममता को शर्मसार करने वाला मामला (latest crime news) सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी का वो हश्र किया, जिससे हर कोई स्तब्ध है। दरअसल पुलिस ने 24 अगस्त को मिठनपुर थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में बंद सूटकेस से 3 साल की मासूम बच्ची का शव बरामद किया था।

Latest crime news

पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसकी पहचान रामबाग के जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग निवासी मनोज कुमार की पुत्री मिस्टी के रूप में हुई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस मामले (latest crime news) की जांच में जुट गई थी।

Also Read: Akshat Agrawal muder case: रिमांड खत्म, उस दिन अक्षत के घरवालों ने ही घर का CCTV कैमरा कर रखा था बंद, जबकि दुकान का था चालू, बताई ये वजह

पुलिस की जांच (latest crime news) में ये बातें आई सामने

मासूम बच्ची की हत्या की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 2 विशेष जांच टीम का गठन किया। पुलिस की तकनीकी जांच में जो तथ्य सामने आए, वे बेहद चौंकाने वाले थे।

हत्या का शक (latest crime news) मासूम की मां काजल की ओर गया, क्योंकि वारदात के बाद से वह घर से फरार थी। जब पुलिस ने महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर 26 अगस्त को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।

Latest crime news

फेसबुक पर हुआ था मां को युवक से प्यार

पुलिस ने जब आरोपी महिला से पूछताछ की तो मामला (latest crime news) बेहद चौंकाने वाला निकला। महिला ने बताया कि उसे फेसबुक पर एक युवक से प्यार हो गया था। दोनों इस हद तक आगे बढ़ चुके थे कि वे साथ-साथ रहना चाहते थे। युवक को पता था कि उसकी 3 वर्ष की एक बेटी है। लेकिन वह बेटी के साथ उसे अपनाना नहीं चाहता था। उसका कहना था कि वह बेटी को साथ नहीं रखेगा।

Also Read:

latest crime news: मां ने बताया- बिटिया को क्यों मारा?

महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने फेसबुक प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, जबकि वह बेटी के साथ उसे अपनाने को तैयार नहीं था। अपना प्यार दूर होता देख उसे अपनी बेटी की हत्या (latest crime news) करनी पड़ी।

मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित के अनुसार महिला ने पूछताछ में बताया है कि बेटी को मारने के लिए उसने क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) सीरियल देखकर आइडिया लिया था। उसी से प्रेरित होकर उसने सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर बेटी की हत्या कर दी। फिर घर के ही सूटकेस में उसका शव भरकर घर के पीछे फेंक दिया था।

Latest crime news

पति चला गया था दुकान, किराएदार डॉक्टर के पास

आरोपी महिला ने बताया कि वह बेटी की हत्या (latest crime news) करने मौके का इंतजार कर रही थी। 23 अगस्त को उसका पति दुकान चला गया था, जबकि नीचे रहने वाले किराएदार डॉक्टर के पास गए थे। इसी मौके का फायदा उसने उठाया। बच्ची की हत्या करने के बाद वह घर से जेवर, कैश और आधार कार्ड लेकर प्रेमी के पास चली गई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets