Monday, December 9, 2024

Latest fraud case: UK से आया व्हाट्सएप कॉल, मिला पैसा डबल करने वाला एप्प, फिर झटपट इन्वेस्ट कर दिए 6.10 लाख, अब रो रहा

Latest fraud case: फोन करने वाले शख्स ने 60 से 120 दिन में पैसा डबल करने की कही थी बात, लिंक डाउनलोड कराकर कहा कि जितना मर्जी है उतना लगा दो, बस मुझपर भरोसा करो

अंबिकापुर। Latest fraud case: सरगुजा में रहने वाले एक युवक के पास 8 महीने पूर्व यूके से एक व्हाट्सएप कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसके पास एक ऐसा लिंक है, जिसमें इन्वेस्ट करने पर 60 से 120 दिन के भीतर पैसा डबल (Latest fraud case) हो जाता है। अज्ञात व्यक्ति की बातों पर भरोसा कर युवक ने 6 लाख 10 हजार रुपए फटाफट इन्वेस्ट कर दिए। लालच में उसने ऐसा तो कर दिया, लेकिन कुछ महीने बाद वह एप्प ही बंद हो गया। उसके पूरे रुपए डूब गए। इसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो निवासी युवक गोलू दास को 12 दिसंबर 2023 को अज्ञात शख्स का व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि वह यूके से बोल रहा है। उसके पास एक ऐसा एप्प (Latest fraud case) है जिसमें रुपए इन्वेस्ट करने पर 60 से 120 दिनों में डबल हो जाता है।

Latest fraud case

अपनी बातों में वह गोलू को उलझाता (Latest fraud case) गया। इसी बीच उसने उसके मोबाइल पर ट्रीटीयम एप्प डाउनलोड करने का लिंक भेजा। उसने कहा कि यदि पैसे डबल न हो जाएं तो कहना। उसकी बातों में आकर गोलू ने एप्प डाउनलोड किया और पहली बार 79 हजार 720 रुपए इन्वेस्ट कर दिए।

Also Read: Big corruption: नगर पंचायत राजपुर में पार्षद निधि के नाम पर 25 लाख का फर्जीवाड़ा, SDM से कार्रवाई की मांग

दोस्तों से उधार लेकर भी लगाए पैसे (Latest fraud case)

गोलू अज्ञात शख्स के जाल में पूरी तरह फंस चुका था। उसने अपने पैसे लगाने के बाद 3 दोस्तों से उधार लेकर उनके ही खाते से करीब साढ़े 5 लाख रुपए उक्त एप्प में और इन्वेस्ट (Latest fraud case) कर दिए। उसने अजय सिंह के अकाउंट से 1 लाख 94 हजार 690 रुपए और 59 हजार रुपए,

दूसरे दोस्त संतोष कुशवाहा के अकाउंट से 56 हजार 383 रुपए और 1 लाख 99 हजार 531 रुपए फोन पे और गूगल पे तथा संजय कुमार के खाते से 17 हजार 440 रुपए इन्वेस्ट किए। हालांकि कुछ दिन बाद ही उसने अपने सभी दोस्तों को रुपए वापस लौटा दिए थे।

Also Read: Donate organs: पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और उनके भतीजे ने अंगदान का लिया संकल्प, मिला सर्टिफिकेट

टेक्निकल दिक्कत है, 15 दिन में आ जाएगा पैसा

एप्प में कुछ दिन बाद जब पैसे बढऩे लगे तो गोलू ने सोचा कि कुछ पैसे निकाल लेता हूं। इसके बाद उसने रुपए निकालना चाहा तो नहीं निकला। इसके बाद उसने हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया तो बताया कि टेक्निकल दिक्कत (Latest fraud case) के कारण ऐसा हो रहा है। आप 15 दिन और रुक जाओ, आपका पैसा निकल जाएगा। हेल्प लाइन वाले शख्स ने उसे और रुपए इन्वेस्ट करने की भी सलाह दी, लेकिन गोलू ने कहा कि वह पूरे पैसे लगा चुका है।

Latest fraud case

Latest fraud case: एप्प हुआ बंद, बड़ी रकम की हुई ठगी

15 दिन बाद जब गोलू ने रुपए निकालने के लिए एप्प पर क्लिक किया तो वह बंद हो चुका था। इसके बाद उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। गोलू ने कुल 6 लाख 10 हजार 822 रुपए इन्वेस्ट किए थे, जो अब डूब गए। इसकी रिपोर्ट उसने दरिमा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Also Read: Unique case: पत्नी व 2 मासूम बेटियों का किया था कफन-दफन, 1 साल बाद तीनों जिंदा लौटीं तो देखकर रह गया हैरान, पहुंची पुलिस

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets