Monday, December 9, 2024

Latest incident: ईद मिलादुन्नबी पर कलाकेंद्र मैदान में चल रहा था जलसा, अचानक गिरा विशाल पेड़, 2 घायल, स्कॉर्पियो व बाइक क्षतिग्रस्त

Latest incident: कलाकेंद्र मैदान में सोमवार की दोपहर हुआ हादसा, घायलों को ले जाया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल, स्कॉर्पियो में बैठी महिलाएं बाल-बाल बचीं

अंबिकापुर। Latest incident: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोमवार को शहर के कलाकेंद्र मैदान में जलसा कार्यक्रम चल रहा है। इसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शिरकत कर रहे हैं। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे अचानक मैदान में विशाल यूकेलिप्टस का पेड़ उखडक़र गिर गया। यह देख वहां अफरा-तफरी (Latest incident) मच गई। पेड़ की जद में आकर वहां खड़ी एक स्कॉर्पियो व 2-3 बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान 2 लोग भी घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

Latest incident
Huge tree fell in Kalakendra ground

शहर के कलाकेंद्र मैदान में सोमवार की दोपहर अचानक विशाल यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आकर 2 लोग जहां घायल हो गए, वहीं स्कॉर्पियो व बाइक भी क्षतिग्रस्त (Latest incident) हो गई। बताया जा रहा है कि शहर में 2 दिन से बारिश हो रही है।

ऐसे में यूकेलिप्टस पेड़ की जड़ कमजोर हो गई थी। इसी बीच वह अचानक गिर गई। हादसे (Latest incident) के दौरान कलाकेंद्र मैदान में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज का जलसा कार्यक्रम भी चल रहा था। पेड़ गिरने से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

Also Read: Humanity shameful: कार सवार बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर बेहोश महिला और 2 बेटियों के साथ जो किया, जानकर आ जाएगा गुस्सा, हुई मौत

Latest incident: स्कॉर्पियो पर गिरा पेड़

जलसा कार्यक्रम में शामिल होने कुछ महिलाएं स्कॉर्पियो में सवार होकर कलाकेंद्र मैदान में आईं थीं। वे मैदान में ही खड़ी स्कॉर्पियो के भीतर बैठी थीं। इसी बीच विशाल पेड़ वाहन पर आ गिरा। गनीमत रही कि महिलाएं हताहत (Latest incident) नहीं हुई।

Latest incident
Huge tree fell in Kalakendra ground

ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि डेढ़ महीने पूर्व भी तेज आंधी-बारिश के बीच घड़ी चौक के पास यूकेलिप्टस का एक विशाल पेड़ गिर गया था। इससे कुछ फल ठेलों को नुकसान पहुंचा था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets