Leopard: सड़क किनारे आक्रामक अंदाज में बैठा था तेंदुआ, देखकर कार सवारों के उड़े होश, फिर किया ये काम

On: Monday, July 22, 2024 7:55 AM
ad

0 प्रेमनगर-रामानुजनगर मार्ग पर तेंदुए की मौजूदगी से राहगीरों में दहशत, सूचना मिलते ही पहुंची वन विभाग की टीम, सर्च लाइट जलाकर और सायरन बजाकर खदेड़ा

सूरजपुर। सूरजपुर वन मंडल के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रामानुजनगर-प्रेमनगर मार्ग पर रविवार की देर शाम तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। प्रेमनगर वन विकास निगम कार्यालय के समीप मुख्य सड़क के किनारे कार सवारों को तेंदुआ बैठा दिखा। वह आक्रामक मुद्रा में था। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च लाइट तथा सायरन बजाकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा।

प्रेमनगर-रामानुजनगर मार्ग पर रविवार की शाम 7 बजे सड़क किनारे तेंदुआ देखा गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सर्च लाइट और सायरन वाली गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची।

उन्होंने देखा की वह आक्रामक अंदाज में बैठा हुआ है। संभवतः वह राहगीरों पर हमले की फिराक में था। फिर वन अमले ने उसकी आंखों पर सर्च लाइट मारी और तेज सायरन बजाया। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर चला गया।

वन विभाग की टीम कर रही निगरानी

तेंदुए को जंगल में खदेड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसकी निगरानी में लगा हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरिया वह एमसीबी जिला स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर तेंदुआ इस ओर पहुंचा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment