Wednesday, December 11, 2024

Lithium: कटघोरा में खुलेगा देश का पहला लिथियम खदान, जिओलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने की बड़े भंडार की पुष्टि

Lithium: नई दिल्ली में आयोजित नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की 6वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में शामिल हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, सीएम के प्रतिनिधि के रूप में हुए थे शामिल

रायपुर। Lithium नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की 6वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रतिनिधि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में खनिजों का दोहन और उनके उपयोग के साथ प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण पर चर्चा हुई। बैठक में कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र की भी चर्चा हुई। जिओलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया में कटघोरा के लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में लिथियम के बड़ा भंडार होने की पुष्टि हुई है।

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कटघोरा में शीघ्र ही शुरू होने वाली लिथियम की खदान देश की पहली लिथियम खदान (Lithium) होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लिथियम एक अहम धातु है, जिससे राज्य और देश विकास की नई दिशा की तरफ अग्रसर होंगे।

उन्होंने कहा कि लिथियम खदान के शुरु हो जाने से छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा और विकसित भारत 2047 के योगदान में छत्तीसगढ़ के लीथियम भंडार का बड़ा योगदान होगा।

20 क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल ब्लॉक्स की होनी है ई-नीलामी

गौरतलब है कि भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ सहित बिहार, गुजरात, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में स्थित 20 क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल ब्लॉक्स की ई-नीलामी होना है। ई-नीलामी के माध्यम से आबंटन हेतु एमएसटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets