Wednesday, December 11, 2024

Loot with girl: बीच शहर बाइक सवार 2 बदमाशों ने युवती से लूट ली मोबाइल, स्कूटी से पीछा करने लगी तो की ये घिनौनी हरकत, फिर…

Loot with girl: नारियल पानी पीकर स्कूटी से घर लौट रही थी युवती, रास्ते में 2 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, चाचा ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

अंबिकापुर. Loot with girl: बस स्टैंड की ओर से घर लौट रही स्कूटी सवार एक युवती से बाइक सवार 2 बदमाशों ने मोबाइल (Loot with girl) लूट ली। इसके बाद वे भागने लगे। यह देख युवती ने उनका पीछा किया तो दोनों ने धक्का देकर उसे गिरा दिया। इससे युवती को काफी चोटें आई हैं। इसकी रिपोर्ट युवती के चाचा ने कोतवाली में की है। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।

शहर के रसूलपुर निवासी वरीशा परवीन नामक युवती अपनी स्कूटी से गुरुवार को नारियल पानी पीने प्रतीक्षा बस स्टैंड की तरफ गई थी। शाम करीब 7 बजे वह घर लौट रही थी। वह रसूलपुर के पास स्थित ओलंपिया जिम के पास पहुंची ही थी कि बाइक सवार 2 युवकों (Loot with girl) ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगे।

Loot with girl
Kotwali Ambikapur

इस पर युवती ने पहले तो शोर मचाया और स्कूटी से उनका पीछा करने लगी। इसी बीच लकड़ी मिल के पास दोनों लुटेरों ने उसे स्कूटी से धक्का देकर गिरा दिया। इससे युवती घायल हो गई। युवती (Loot with girl) को गिराकर दोनों युवक वहां से फरार हो गए।

Also Read: Unnatural sex with animal : मवेशी के साथ अनैतिक कृत्य करता पकड़ाया अधेड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, बिलासपुर में फिर बवाल

Loot with girl: चाचा ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इस घटना के बाद घायल युवती (Loot with girl) घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद युवती के चाचा नेहाल खान ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।

Loot with girl
Mobile looted to girl

रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 115(2), 3(5) व 304 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेेज खंगाल रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets