---Advertisement---

हाय रे इश्क! GF को इंप्रेस करने के लिए अपनी ही कंपनी में डाला डाका, उड़ाए 35 लाख रुपए

On: Thursday, May 29, 2025 5:01 PM
lover cheated his own company for Rs 35 lakh
---Advertisement---

मोहब्बत में लोग क्या क्या नहीं कर लेते… एक ने तो अपने प्यार के लिए अपनी ही थाली में छेद कर दी। जी हां आपने सही सुना.. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के लिए अपने ही कंपनी में डाका डाल दिया।

crime news: राजधानी दिल्ली के मोती नगर थाना क्षेत्र पुलिस ने एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक पर एक कंपनी में 35 लाख चुराने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि युवक जिस कंपनी में काम करता था, उसी कंपनी से 35 लाख रुपए पार किए। सख्ती से पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने यह चोरी अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए की थी। आरोपी अपनी प्रेमिका को कार और महंगे उपहार देना चाहता था।

crime news: 48 घंटे के भीतर दबोचा गया युवक

जानकारी के अनुसार आरोपी इस कारनामे को अंजाम देने के बाद भागकर आजमगढ़ भी पहुंच गया था। लेकिन टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस की टीम उसके पीछे पहुंच गई। मात्र 48 घंटे के भीतर उसे पुलिस लगभग पूरी रकम के साथ आजमगढ़, यूपी के होटल से दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मानेसर, गुरुग्राम, हरियाणा निवासी विवेक राज उर्फ साहिल (23) के रूप में हुई है।

Read more: एक्सप्रेस-वे पर दिखा रोहित शेट्टी की फिल्म जैसा सीन! बेकाबू कार ने बाइक को 8KM तक घसीटा, निकलती रही चिंगारी, फिर जो हुआ… दिल थामकर देखें Video

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 मई को कर्मपुरा, मोती नगर स्थित एक निजी कंपनी से 35 लाख रुपये चोरी की काल मिली थी। खबर मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां शिकायतकर्ता ने बताया कि वह फील्ड आफिसर है। उसने कार्यालय की अलमारी में 35 लाख रुपए रखे थे। पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से गुरुग्राम, नोएडा और आजमगढ़ छापेमारी की।

छोटी सी गलती की वजह से पकड़ाया आरोपी

crime news: पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस की मदद ली। आरोपी का वाट्सएप और इंस्ट्राग्राम एक्टिव था। उसकी लोकेशन आजमगढ़ की मिली। जिसके बाद पुलिस ने आजमगढ़ में करीब 40 होटलों की तलाशी की। इसके बाद टीम आरोपित की तस्वीर लेकर मंगलम होटल, आजमगढ़ पहुंची तो वहां लोगों ने तस्वीर देखकर आरोपित की पहचान की। आरोपित को होटल के कमरे से दबोच लिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a comment