Monday, December 9, 2024

Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप का पैनल संचालक मोहित सोमानी गिरफ्तार, 6 माह से खोज रही थी पुलिस

Mahadev Satta App: कोलकाता में महादेव सट्टा ऐप का पैनल करता था संचालित, गंज पुलिस के छापे में कोलकाता से हो गया था फरार, पुलिस को 6 महीने से थी उसकी तलाश

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप के आरोपी धीरे-धीरे पुलिस द्वारा दबोचे जा रहे हैं। एक महीने पहले ही महादेव सट्टा ऐप के संचालक को पुलिस ने दुबई से गिरफ्तार किया था। अभी भी कई आरोपी फरार चल रहे हैं। इसी बीच रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) का कोलकाता में पैनल संचालित करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। पिछले 6 माह से पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। उसके खिलाफ गंज थाने में धोखाधड़ी, आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में अपराध दर्ज था।

पुलिस का कहना है कि महादेव सट्टा ऐप का पैनल संचालक मोहित सोमानी आईपीएल क्रिकेट मैच 2024 में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। इसी दौरान उसके खिलाफ गंज पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने 24 परगना के एक फ्लैट में छापा मारकर 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था।

Mahadev Satta App
Mahadev Satta App

वहां रहकर इसका पैनल मोहित ही संचालित कर रहा था। उस समय वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। इस बीच मोहित सोमानी की रायपुर में उपस्थिति की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर उसे धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Also Read: Indian Railway: 5 दिन तक नहीं चलेगी जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन, जानें किस डेट से किस डेट तक बनी रहेगी परेशानी, अन्य दर्जन भर ट्रेनें भी रहेंगी बाधित

कोलकाता से ऑपरेट कर रहा था सट्टे का नेटवर्क

आरोपी मोहित सोमानी पिछले एक साल से कोलकाता से सट्टे (Mahadev Satta App) के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। उसके पास हवाला के माध्यम से पैसा जाता था। महादेव सट्टे की जांच के दौरान रायपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली। उसके बाद एक टीम कोलकाता भेजी गई, जिसने छापा मारकर 13 लोगों को पकड़ लिया। तब से मोहित फरार था। उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया और रायपुर भी नहीं आ रहा था।

Mahadev Satta App
Mohit Somani arrested

Mahadev Satta App: त्योहार में आया था रायपुर

पुलिस का कहना है कि मोहित सोमानी कुछ दिन पहले ही त्योहार में रायपुर आया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसने उसके ठिकाने पर छापा मारकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा पर पुलिस ने सख्ती कर रही है। यही वजह है कि सटोरिए (Mahadev Satta App) इसे दूसरे राज्यों व शहरों में बैठकर संचालित का रहे हैं।

Also Read: Rape Victim suicide: रेप पीड़िता की कुएं में मिली लाश, वीडियो पोस्ट में बोली- केस खत्म करने उसने मुझसे मंदिर में शादी की, अब मैं मरने जा रही हूं, सोनू सिंह को बताया मौत का जिम्मेदार

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets