Wednesday, December 11, 2024

Mahasamund news : चीतल और तेंदुए की खाल के टुकड़े के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, एक माह पहले किया था शिकार, बड़े स्तर पर तस्करी

Mahasamund news उपसंचालक की टीम खरीददार बनकर ओंकारबंद पहुंची और दस हजार मे सौदा किया। आरोपी जैसे ही खाल लेकर आए उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

महासमुंदMahasamund news वनमण्डल के बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के ओंकारबंद से चितल की खाल व तेंदुए के खाल के टुकडे के साथ पांच लोगो को उदन्ती के उपसंचालक वरुण जैन की टीम ने गिरफ्तार बागबाहरा वनपरिक्षेत्रा अधिकारी को सुपुर्द किया है। पांच आरोपियो में से तीन चुरकी व दो मरार कसीबाहरा के रहने वाले है।

Mahasamund news खरीददार बनकर पहुंची टीम

Mahasamund news उदन्ती के उपसंचालक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चितल के खाल को बेचने के फिराक में है। सूचना पर उपसंचालक की टीम खरीददार बनकर ओंकारबंद पहुंची और दस हजार मे सौदा किया। Mahasamund news आरोपी जैसे ही खाल लेकर आए उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मानसिंग उम्र 40 वर्ष निवासी चुरकी, सुकालु उम्र 45 वर्ष निवासी मरार कसीबाहरा, हरक उम्र 40 निवासी मरार कसीबाहरा, गिरधर ध्रुव उम्र 38 वर्ष निवासी चुरकी एवं पिलाराम बेलदार उम्र 50 वर्ष हैं।

यह भी देखें : Cg naxal : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के शव बरामद, दो जवानों को लगी गोली, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, फायरिंग जारी

पूछताछ में कबूला जुर्म

निवासी चुरकी ने पूछताछ मे बताया कि एक माह पहले ओंकारबंद के जंगलो मे चितल का शिकार कर मांस खा गये थे और अभी खाल को बेचने वाले थे। Mahasamund news जिसे दस हजार में बेचते। वन विभाग की टीम ने चितल की पूरी खाल एवं तेदूए के सिर का खाल, जिसकी लम्बाई 4″, चौड़ाई 4″ है उसे जब्त किया है।

वन विभाग के उपमण्डलाधिकारी अब्दुल वहीद खान ने बताया कि उदन्ती के उपसंचालक को मुखबिर से सूचना मिली थी उसी कड़ी मे चितल की खाल व तेंदूए के खाल के एक छोटे से टुकड़ो के साथ इन्हे गिरफ्तार किया गया है। ये लोग दस हजार मे बेचने वाले थे। आरोपियो पर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(3), 44(1), 48,51 के तहत मामला दर्ज कर बागबाहरा न्यायालय मे पेश किया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets