Saturday, January 25, 2025

Mahatari vandan : आज शाम तक सरगुजा की माता बहनों की खातों में आएंगे एक हजार रूपए, बस थोड़ी देर में लैपटॉप का बटन दबाने वाले हैं साय…

Mahatari vandan मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे।

रायपुर। Mahatari vandan मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। आपको बात दें कि अब तक इस योजना की हितग्राही लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये राशि का अंतरण होते ही उनके मोबाइल में एक बार फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन पहुंचेगा। Mahatari vandan मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 3 दिसंबर को रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO जान हथेली पर लेके स्कूल जाने को मजबूर बच्चे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Mahatari vandan मार्च 2024 से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत कुल Mahatari vandan 6530 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जा चुकी है।

Mahatari vandan शक्ति ऋण योजना

इससे पहले रविवार को Mahatari vandan छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महिलाओं के लिए महतारी शक्ति ऋण योजना लॉन्च की। इस योजना के जरिए जिन महिलाओं का खाता ग्रामीण बैंक में है और उस खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा हो रही है। Mahatari vandan उन्हें स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets