महापौर एजाज ढेबर ने दी रायपुर एसएसपी को धमकी, कहा- मैं सुसाइड कर लूंगा, आपके नाम से चिट्ठी लिखकर जाऊंगा

On: Monday, July 29, 2024 5:01 PM
Raipur Crime Mayor Ejaz Dhebar SSP Threat
ad

एसएसपी संतोष सिंह ने कहा- कानून अपने हिसाब से काम करेगा आपको क्या करना है यह आप डिसाइड करेंगे

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर खुद के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में रायपुर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने के खिलाफ आज एसएसपी संतोष सिंह को ही सुसाईड कर लेने की धमकी दे डाली। एजाज ढेबर खुद पर दर्ज एफआईआर को शून्य करने की जिद में अड़े हुए थे। लेकिन जब धमकी और मेयर की भभकी असर नहीं डाली तो एसएसपी श्री सिंह को कांग्रेस नेताओं ने ऑप्शन दिया कि प्रदर्शन के दौरान 25 हजार लोग मौजूद थे। अगर एफआईआर करना है, तो सभी पर की जाए या फिर एजाज ढेबर पर दर्ज स्नढ्ढक्र को शून्य किया जाए।

महापौर ने एसएसपी दफ्तर में पार्टी नेता और मीडिया के सामने ही रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से गुहार लगते हुए कहा कि मैं बहुत आहत हूं। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। आपके नाम चि_ी लिखकर जाऊंगा। इसके जवाबदार आप होंगे। महापौर की धमकी पर स्स्क्क संतोष सिंह ने जवाब में कहा कि, कानून अपने हिसाब से काम करेगा। आपको क्या करना है यह आप डिसाइड करेंगे।

यह है मामला
दरअसल, 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि, बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौज और मारपीट की गई।

मैं 3 रात से सोया नहीं
महापौर ढेबर ने कहा कि, 30 साल के राजनीतिक करियर में मेरे खिलाफ कभी गंभीर धाराओं में एफआईआर नहीं हुई। इस तरह के इल्जाम से मैं बहुत परेशान हूं, पिछले 3 रातों से मैं सोया नहीं हूं। मुझे टारगेट कर मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो वीडियो जारी किया गया वो भी एकतरफा था, उसका अलग पहलू भी है। उसके पहले मेरे साथ हुई धक्का-मुक्की को नहीं दिखाया गया। जब धरना प्रदर्शन या आंदोलन होता है, तो धक्का मुक्की होती है।

वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि, कांग्रेस ने पिछले दिनों विधानसभा का घेराव किया गया था। जिसमें कई अवैधानिक चीजें हुईं। स्नढ्ढक्र में कुछ व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया था। अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं। कांग्रेस ने आवेदन दिया है। जिसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment