Wednesday, December 11, 2024

आज बंद रहेगी मेकाहारा की OPD, इस वजह से डॉक्टर्स कर रहे हड़ताल

रायपुर। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और फिर हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ के डॉक्टर भी हड़ताल पर रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के जूनियर डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। अंबेडकर अस्पताल में 14 अगस्त को ओपीडी की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में काम होगा।

सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेटरी नवीन कुमार कोठारी ने बताया कि, हमारी मांग है कि, सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में लागू की जाए। अस्पताल में सीसीटीवी लगे और ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनाती हो।

डॉक्टरों ने निकाला था कैंडल मार्च

घटना के विरोध में डॉक्टर पहले से ही काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने इसे लेकर कैंडल मार्च भी निकाला था। अब बुधवार को करीब 300 जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में काम बंद करने का फैसला लिया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets