Wednesday, December 11, 2024

Minister Helps Accident Victim: घायल को देखकर रूका स्वास्थ्य मंत्री का काफिला, पहुंचाया अस्पताल, हो गई मौत

Minister Helps Accident Victim: गुरुवार देर रात लगभग 8.30 बजे की घटना, मंत्री ने अपनी उपस्थिति में घायल को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल किया रवाना

कोरबा। सड़क दुर्घटना में घायल एक ग्रामीण को देखकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का काफिला रूक गया। मंत्री ने अपनी उपस्थिति में घायल को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल रवाना किया। घटना गुरुवार देर रात लगभग 8.30 बजे की बताई जा रही है।

पाली में रहने वाले राम अवतार जगत बाइक से करतली रोड की तरफ जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से मुड़ रहे थे। (Minister Helps Accident Victim) इस बीच बिलासपुर की तरफ से कोरबा आ रही तेज रफ्तार कार ने राम अवतार की बाइक को सामने से टक्कर मार दिया। घटना इतना भयावह था कि राम अवतार सड़क पर दूर फेंका गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई। घायल बेसुध पड़ा हुआ था।

Minister Helps Accident Victim

इस पर पीछे से गुजर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के काफिले की नजर पड़ी। काफिला घटना स्थल पर रूक गया। घटना की जानकारी डॉयल 112 की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने काफी में चल रहे जवानों की मदद से घायल को वाहन में बैठाकर उसे अस्पताल भेजा। परीक्षण कर डॉक्टर ने राम अवतार जगत को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि जगत पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यरत थे।

Also Read: Ongoing Murder Trial: भानू बंगाली की थ्योरी को ही पुलिस मान रही सच, एसपी ने की पुष्टि, दोपहर 2 बजे भी हुई थी दोनों की मुलाकात

हादसे में राम अवतार के मारे जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए। (Minister Helps Accident Victim) राम अवतार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सक्रिय एक कार्यकर्ता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

Minister Helps Accident Victim: पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

कार चालक हुआ फरार, रास्ते में पकड़ाया बाइक को ठोकर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। रास्ते में पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार हैंडई कंपनी की बताई जा रही है।

सरगुजा के लिए बढ़ रहा था काफिला

सरगुजा के लिए बढ़ रहा था काफिला बताया जाता है कि घटना के समय स्वास्थ्य मंत्री का काफिला रायपुर से सड़क मार्ग के रास्ते सरगुजा के लिए गुजर रहा था। रास्ते में पाली रेस्ट हाउस में मंत्री थोड़ी देर के लिए ठहरे थे। यहां से जैसे ही आगे बढ़े उनकी नजर सड़क किनारे बेसुध पड़े घायल ग्रामीण पर पड़ी। (Minister Helps Accident Victim) उसे अस्पताल ले जाया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

तेज रफ्तार Car ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 1 गंभीर

उदयपुर के पास हुआ Car हादसा, रायपुर से लूट...
Shubham
Mishra Sweets