Friday, December 13, 2024

मिर्जापुर 3 की माधुरी भाभी का जलवा, इंस्टाग्राम पर अदाओं ने उड़ाए फैंस के होश, अलग ही अंदाज दिखा

बॉलीवुड डेस्क . मिर्जापुर 3 वेब सीरीज इन दोनों देश दुनिया में जमकर नाम और शोहरत कमा रही है। वेब सीरीज में जितना रुतबा गुड्डू भैया का है, उतना ही माधुरी भाभी यानी इशा तलवार अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। माधुरी भाभी वैसे तो वेब सीरीज में मुख्यमंत्री का किरदार निभा रही है, लेकिन उनकी प्रेम कहानी और संघर्ष उतना ही दिलचस्प है। उन्हें हमेशा साड़ी पहने देखा गया है। जबकि वास्तविक रियल लाइफ में इशा तलवार यानी माधुरी भाभी का अंदाज बिल्कुल निराला है। स्विमिंग कॉस्ट्यूम से लेकर दिलकश अदाओं बिखरने के लिए उनके रंगीन ड्रेसअप वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर आग लग रही है।

अलग ही अंदाज में माधुरी भाभी

मिर्जापुर वन और सीजन 2 की अपार कामयाबी के बाद अब मिर्जापुर सीजन 3 ने भी जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है। सीरीज का पार्ट वन देखने के साथ ही लोगों की जिज्ञासा जाग जाती है और बिना पूरी सीरीज खत्म किया कोई भी मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप के सामने से नहीं हटना चाहता।

बोल्ड अंदाज में इशा तलवार

मिर्जापुर सीजन 3 को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। अभी तक लगभग 128 करोड लोगों ने यह सीरीज देख ली है। यह आंकड़ा और भी दिनों दिन बढ़ रहा है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई ईशा तलवार

मिर्जापुर सीजन 3 के हर एपीसोड में माधुरी भाभी का अहम किरदार है। इशा तलवार ने अपने रोल को बाबू भी निभाया है और उनके किरदार ने इस वेब सीरीज में जान डाल दी है।

बेहद खूबसूरत तस्वीर

मिर्जापुर 3 के बाद माधुरी को कई फिल्मों में नए रोल ऑफर किए गए हैं बता दे कि इसके साथ ही वह तमिल तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्रीज में काफी कम कर चुके हैं।        *सोर्स – Instagram*

Khabarnavis.com पर बॉलीवुड की लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए। अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets