Wednesday, December 11, 2024

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ी, राजधानी में हल्की तो अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों मानसून ने दस्तक दी थी। वहीं अब मानसून पूरे प्रदेश में सक्रीय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं। वे अपने खेती की ओर रूख कर चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश मे हो रही बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में आई गिरावट के कारण प्रदेश की जनता को अब भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।

वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में रविवार को दिनभर घने बादल छाए रहे। इस दौरान रायपुर में शाम से हल्की बारिश होती रही। मौसम विभाग ने अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

यहां है भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जाकररी के अनुसार कल प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान वाला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज में कल 36.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets