Wednesday, December 11, 2024

पंडित प्रदीप मिश्रा : भिलाई में शिव महापुराण कथा सुनने पहुंची 6 महिलाएं चैन स्नेचिंग की शिकार

दुर्ग. सिविक सेंटर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने आए श्रदलुओं के साथ लगातार चेन स्नेचिंग की घटना हो रही है। पुलिस मामले में शिकायत लेकर उन्हें घर चलता करते जा रहे है। जानकारी के मुताबिक अब तक आधा दर्जन चेन स्नेचिंग की घटना हो गई।

मंगलवार को रामनगर निवासी शोभा अपनी परिजनों के साथ भिलाई नगर थाना पहुंची। थाना में बैठे ड्यूटी अफसर से मिले। शोभा ने बताया कि वह शिव महापुराण कथा सुन रही थी। उनके गले से वजनी सोने की चेन को झपटमार चोरी कर ले गए। इधर उधर पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। ड्यूटी अफसर ने मामले में शिकायत लिया और उन्हें चलता कर दिया। यह कहते हुए जब टीआई आएंगे, उसके बाद अपराध दर्ज करेंगे। अभी शिकायत ही लिया जा रहा है।

पंडित प्रदीप मिश्रा जहां शिवमहापुराण की कथा डिसाइड होती है। उसकी तिथि चोरों के पास रहती है। इस बार थोड़ा चूक हुई। पंडित प्रदीप मिश्रा की तिथि दिल्ली में कथा वाचन की निर्धारित थी, लेकिन कैंसिल होने पर उसी तिथि भिलाई में कथा हो रही है। इसलिए चोरों का जत्था गिना चुना पहुंचा।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर कथा स्थल पर दिखाई देने वाले संदिग्धों पर पुलिस नजर रखी है। कथा स्थल कई संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी स्थान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण कथा किया था। उस दौरान महिला चोर पकड़ाए थे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली थी। उनके पास से पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा की तिथियों की डेट थी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी।

CSP भिलाई नगर ने बताया कि सिविक सेंटर कथा स्थल पर पुलिस मुस्तैद थी। पिछली बार की तुलना इस बार चेन स्नेचिंग की घटनाएं बहुत कम हुई है। उसे भी डिटेक्ट कर लिया है। जिनकी चेन मिल गई वे शिकायत नहीं कराना चाहते, जो शिकायत करेंगे। उस पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई होगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets