Monday, December 9, 2024

Murder in bhilai : घोर कलयुग, बड़े ने छोटे भाई की गला दबाकर की हत्या, शराब के नशे में रोज करता था झगड़ा, भाभी पर रखता था गंदी नजर

Murder in bhilai दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना अंतर्गत कैलाश नगर में एक युवक ने अपने ही छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी।

दुर्ग। Murder in bhilai दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना अंतर्गत कैलाश नगर में एक युवक ने अपने ही छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आदतन शराबी था। शराब के नशे में वो मां-बाप से झगड़ा करता था। भाभी पर गंदी नजर रखता था। इससे पहले की वो घऱ के किसी सदस्य को मारता उसने उसे ही मौत के घाट उतार दिया। Murder in bhilai थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि मृतक की पहचान गजेंद्र यादव पिता संतोष यादव (24 साल) के रूप में हुई है। 12 नवंबर मंगलवार को उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि कैलाश नगर से एक युवक को ब्रॉड डेड लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची।

यह भी पढ़ें : Big accident : ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी और बच्चे की मौत, बाइक से उछलकर दूर जा गिरा परिवार, छुट्टी में बस्तर हाट घूमने निकले थे, मातम

Murder in bhilai बात घुमा रहा था परिवार

पुलिस ने मर्ग क कायम कर पंचनामा कार्रवाई की। जांच अधिकारी एएसआई देशमुख ने पंचनामा कार्रवाई के दौरान पाया कि मृतक के गले में लिगेचर मार्क हैं। उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को बताया कि मामला मर्डर का है। Murder in bhilai इसके बाद वहां प्रभारी एफएसएल डॉ. मोहन पटेल पहुंचे। उन्होंने बॉडी को बारीकी से देखा और बताया कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। थाना प्रभारी मोनिका पांडे ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए और वो खुद जांच के लिे मौके पर पहुंची।

इसके बाद टीम मृतक के घर कैलाश नगर पहुंची। विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गजेंद्र रात में शराब के नशे में घर आया था। Murder in bhilai घर आते ही वो घर के लोगों से लड़ाई झगड़ा गाली गलौज करने लगा।

यह भी पढ़ें : CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी बोलीं- 34 वर्षीय युवा नेता के खिलाफ सीएम को गली-गली मांगना पड़ा वोट

जान से मारने की कोशिश के बाद की हत्या

जब पुलिस ने मृतक के बड़े भाई शैलेंद्र यादव से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बताई। उसने बताया कि मृतक हमेशा गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करता था। Murder in bhilai सोमवार को वो घर में गजेंद्र ने शैलेंद्र और उसकी पत्नी से झगड़ा किया। गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने पर जब भाई ने विरोध किया तो गजेंद्र ने शैलेंद्र को जान से मारने के लिए फावड़ा उठा लिया। Murder in bhilai इतना ही नहीं वो अपनी भाभी को भी गलत नीयत से देखता था। इस बात से नाराज शैलेंद्र ने उसकी हत्या करने की ठानी। जब गजेंद्र घर में सो रहा था उसी दौरान वो उसके कमरे में गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets