Thursday, December 12, 2024

Murder in Sitapur: सीतापुर इलाके में एक और हत्या: खेत गई महिला से दरिंदगी, पति पहुंचा तो इस हाल में मिली लाश

Murder in Sitapur: 35 वर्षीय महिला दोपहर को निकली थी घर से, शाम तक नहीं लौटने पर पति अन्य लोगों के साथ खोजते हुए पहुंचा खेत के पास, कपड़े भी थे अस्त-व्यस्त, दुष्कर्म की भी आशंका

अंबिकापुर। Murder in Sitapur: संदीप हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी पकड़ा भी नहीं गया कि सीतापुर थाना क्षेत्र से एक और हत्या की खबर सामने आई है। इस बार महिला की दरिंदगी से हत्या (Murder in Sitapur) की गई है। घटनास्थल को देखने के बाद यह साफ नजर आया कि महिला ने अपने आप को बचाने काफी संघर्ष किया होगा। उसके सिर व गले पर धारदार हथियार से प्रहार करने के निशान मिले हैं, वहीं उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। ऐसे में दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना पर सीतापुर विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वंदना निवासी कांति पैंकरा पति सुकृत पैंकरा 35 वर्ष शुक्रवार की दोपहर घर से खेत की ओर जाने के नाम पर निकली थी। वह धान के खेतों से घास निकालने गई थी। शाम तक जब वह घर नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए।

Murder in Sitapur
Women dead body

इसके बाद पति अन्य लोगों के साथ खेत के पास पहुंचा तो मेड़ पर उसकी संदिग्ध हालत में लाश पड़ी थी, उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। सिर व गला लहूलुहान था। ऐसे में उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि किसी ने उसकी हत्या (Murder in Sitapur) कर दी है।

Also Read: Robbery in Ramanujganj: डकैत मोनू बोला- दौलत तुम्हारा क्या लगता है, ज्वेलर्स संचालक ने कहा- भाई, तो बोला- दोनों को गोली मार दूंगा…

Murder in Sitapur: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

इसकी सूचना गांव वालों ने तत्काल सीतापुर पुलिस को दी। खबर मिलते ही सीतापुर एसडीओपी, पुलिस की टीम व फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में महिला के सिर पर गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या (Murder in Sitapur) करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को बरामद कर सीतापुर अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया। शनिवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।

Murder in Sitapur
Sitapur police station

महिला ने खुद को बचाने किया पूरा प्रयास

पुलिस की जांच में खेत में महिला के भागने (Murder in Sitapur) के निशान मिले हैं। वहीं उसकी फूटी हुई चूडिय़ां तथा कपड़े भी मिले हैं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि दरिंदे से बचने महिला ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी होगी, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

Also Read: Sandeep murder case: संदीप का हत्यारा ठेकेदार अब भी फरार, 6 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु

सीतापुर विधायक भी पहुंचे मौके पर

महिला की हत्या (Murder in Sitapur) की सूचना मिलते ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने कहा है। वहीं पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। दुष्कर्म की आशंका को लेकर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।

Also Read: Latest crime: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 गुटों में खूनी संघर्ष, एक युवक ने दूसरे के पेट में घोंपा चाकू, फिर दोनों ओर से हुई चाकूबाजी, 3 गंभीर

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets