Murder to crushed by bolero: मूंगफली के लिए चाचा और चचेरे भाई की बोलेरो से कुचलकर हत्या, लाइव वारदात CCTV में कैद, देखकर दहल जाएगा दिल

On: Tuesday, September 23, 2025 4:16 PM
Murder to crushed by bolero
ad

Murder to crushed by bolero: घटना में मृतक का छोटा बेटा घायल, एक-दूसरे से लगा हुआ है दोनों का खेत, दोनों परिवारों ने की है मूंगफली की खेती, छोटे चचेरे भाई खेत के मेड़ पर मूंगफली खाते देख लगाया चोरी का आरोप, फिर बढ़ गया विवाद

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव में मूंगफली के लिए एक युवक ने अपने चाचा और चचेरे भाई की बोलेरो से कुचलकर हत्या (Murder to crushed by bolero) कर दी। घटना में छोटा चचेरे भाई भी घायल हो गया। आरोपी ने चाचा के छोटे बेटे पर खेत से मूंगफली चोरी कर खाने का आरोप लगाया था। इसके लिए उसने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर उसकी रॉड से बेदम पिटाई भी की थी। मामला जब थाने तक पहुंच गया तो उसने चाचा और चचेरे भाई को बोलेरो से कुचल दिया। बोलेरो से कुचले जाने की घटना घटनास्थल पर स्थित एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस (Surajpur police) उसकी तलाश कर रही है।

सूरजपुर जिले के ग्राम तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि 41 वर्ष व नर्मदा सोनवानी चचेरे भाई हैं। दोनों ने गांव से बाहर अपने-अपने खेत में मूंगफली की खेती की हुई थी। फसल भी लगभग तैयार हो चुकी है। ऐसे में दोनों परिवार के सदस्य (Murder to crushed by bolero) उसकी रखवाली करने भी हर दिन जाते थे। सोमवार की शाम करीब 6 बजे त्रिवेणी रवि का छोटा पुत्र 16 वर्षीय करण रवि मूंगफली की रखवाली करने खेत में गया था।

इस दौरान वह खेत के किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था। इसी दौरान नर्मदा सोनवानी अपने पुत्र ओमप्रकाश व एक अन्य पुत्र के साथ बोलेरो से वहां पहुंचा। इसके बाद करण पर उन्होंने मूंगफली चोरी कर खाने का आरोप लगाते हुए उसकी रॉड व हाथ-मुक्के से पिटाई (Murder to crushed by bolero) कर दी। उसका फोन भी तोड़ दिया।

थोड़ी ही देर बाद त्रिवेणी रवि अपने बड़े पुत्र राजा बाबू के साथ वहां पहुंचा तो उनके साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने में ले गए। थाने में भी दोनों परिवार के लोग विवाद करने लगे। इस दौरान ओमप्रकाश ने अपने चाचा व उसके दोनों पुत्रों को बोलेरो चढ़ाकर मार डालने (Murder to crushed by bolero) की धमकी दी।

Also Read: तंत्र-मंत्र के शक में चाचा को हंसिए से काट डाला, आरोपी बोला- कुछ दिनों से ढाबा नहीं चल रहा इसलिए… इस हाल में मिली लाश

चाचा और चचेरे भाई को बोलेरो से कुचला

विवाद के बाद त्रिवेणी रवि अपने दोनों पुत्रों राजा बाबू व करण रवि के साथ बाइक से घर जाने निकल गया। इस दौरान रास्ते में भतीजा ओमप्रकाश सहित एक अन्य ने उन्हें बोलेरो से रास्ते में कुचलने (Murder to crushed by bolero) की कोशिश की, लेकिन वे बच गए। आरोप है कि इसकी सूचना उन्होंने फोन पर पुलिस को भी दी।

लेकिन पुलिस ने जिम्मेदारी भरा रिस्पॉंस नहीं दिया। इसी बीच रात करीब 11 बजे घर पहुंचने से पहले ग्राम नकना स्थित चौक के पास ओमप्रकाश ने तीनों को बोलेरो से इतनी तेज टक्कर मारी कि चाचा त्रिवेणी रवि व चचेरे भाई राजा बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करण घायल हो गया।

Murder to crushed by bolero
Dead body in hospital

Murder to crushed by bolero: सीसीटीवी देख दहला लोगों का दिल

चाचा और चचेरे भाइयों को बोलेरो से कुचलने की घटना (Murder to crushed by bolero) नकना चौक स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ओमप्रकाश व बोलेरो में सवार एक अन्य फरार हो गए।

घटनास्थल से तीनों पिता-पुत्रों को रामानुजनगर अस्पताल ले जाया गया, यहां जांच पश्चात पुलिस ने त्रिवेणी रवि व राजा बाबू को मृत घोषित कर दिया, जबकि करण को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी में कैद घटना देख लोगों का दिल दहल गया।

थाने में दोनों पक्षों ने नहीं दर्ज कराया था अपराध

घटना (Murder to crushed by bolero) के बाद यह बात सामने आ रही है कि मूंगफली खाने को लेकर हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने में बुलाया था। लेकिन गांव के अन्य बुजुर्गों व परिवार के अन्य सदस्यों के कहने पर उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now