Monday, December 9, 2024

Narcotics Contol : भिलाई का कुख्यात गांजा तस्कर कृष्णा चौधरी सारंगढ़- बिलाईगढ पुलिस के हत्थे चढ़ा, जानिए कितना माल पकड़ाया

Narcotics Contol Bureau पुलिस ने 110 किलो गांजा के साथ इस्पात नगरी का कुख्यात गांजा तस्कर घासीदास नगर निवासी कृष्णा चौधरी को दबोचा है।

सांरगढ -बिलाईगढ. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के बडे रैकेट का किया भांडाफोड़किया है। अब तक प्रमुख सरगना समेत 6 गिरफ्तार पुलिस ने है Narcotics Contol Bureau गांजा तस्करी की वित्तीय जांच करते हुए आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया है। पुलिस ने 110 किलो गांजा के साथ इस्पात नगरी का कुख्यात गांजा तस्कर घासीदास नगर निवासी कृष्णा चौधरी को दबोचा है।

Narcotics Contol Bureau निशानदेही पर पकड़ाया आरोपी

आरोपी के निशान देही पर पुलिस ने कई जगह छापा मार कर इस तस्करी के धंधे में संलग्न लोगों पर प्रहार किया है। Narcotics Contol Bureau गिरफ्तार मुख्य आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी 28 वर्ष साकिन घासीदास नगर  भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग से पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें : Police bribe suspension: रिपोर्ट दर्ज करने प्रार्थी से मांग रहे थे रिश्वत, थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी को Durg IG ने किया सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध करवाई के सख्त निर्देश दिए है।

बिलासपुर रेंज आईजी डॉ.  संजीव शुक्ला एवं एसपी पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में बीते 5 Narcotics Contol Bureau सितम्बर को सारंगढ-बिलाईगढ़ की थाना डोंगरीपाली पुलिस एवं साईबर टीम ने बिरनीपाली बेरियर के पास गांजा रेड की बड़ी कार्यवाही कर 1 आरोपी को पकड़ा था, जो पीने के पानी की बाटल परिवहन करने की आड मे गांजा तस्करी कर रहा था। जिससे 110 किलो गांजा, एक टाटा 1512 ट्रक (कुल 32 लाख रूपये की संपत्ति) जप्त किया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets