Wednesday, December 11, 2024

Naxal affected cg : छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़, DRG-STF-BSF की संयुक्त पार्टी ने मार गिराए 3 महिला नक्सली, दोनों तरफ से हुई फायरिंग

Naxal affected cg : छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने 3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में चल रही है। यह गुरुवार सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें : Hyundai Creta EV : Tata और Mahindra के बाद अब Hyundai की भी इलेक्टिक व्हीकल में एंट्री, creta lovers को मिलेगा तोहफा, जानिए खासियत

Naxal affected cg टीम को मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग में निकली थी।Naxal affected cg  मौके पर नक्सलियों के होने की सूचना टीम को थी। इसके बाद पुलिस जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है। लगातार दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें : Sexual Relation शर्माएं नहीं, खुलकर बात करें, क्या आपको मालूम है… डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?

नक्सल सामग्री भी मिली

मिली जानकारी के अनुसार सुबह से नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। फिलहाल सर्च अभियान जारी है। Naxal affected cg अभी तक 3 वर्दीधारी और हथियार बंद महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets