Tuesday, December 10, 2024

Naxal in cg: नक्सलियों ने की हेड कॉन्स्टेबल के भाई की हत्या, मुखबिरी के शक में 7 दिन में तीन युवकों की हत्या

Naxal in cg छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने  पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के भाई को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने हेड कांस्टेबल के भाई की हत्या घर के बाहर करके शव वहीं फेंक दिया। पूरा मामला जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के तीमेनार गांव का है। Naxal in cg मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम 27 वर्षीय कारम सन्नू है।

यह भी पढ़ें: New pharmacy rule : छत्तीसगढ़ के 9000 फार्मेसी डिग्री होल्डर्स को झटका, फार्मासिस्ट कहलाने अब डी.फार्मेसी की पढ़ाई के बाद भी देना होगा एग्जिट टेस्ट, इसके बाद ही कर पाएंगे प्रैक्टिस

उसका भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। मृतक मंगलवार रात अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान कुछ हथियारबंद नक्सली Naxal in cg आए और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृृृृृृृतक के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है।

Naxal in cg लगाया जन अदालत

बीजापुर जिले में नक्सली लगातार पुलिस मुखबिरी के शक में युवकों की हत्या कर रहे हैं। इससे पहले 22 और 26 अगस्त को भी नक्सलियों ने दो युवकों को मुखबिरी के शक में जन अदालत लगाकर मौत के घाट उतार दिया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets