Naxal surrender : 10 लाख के ईनामी नक्सली दंपत्ति ने किया समर्पण, 10 हत्या सहित 15 मामले है दर्ज, पत्नी पर 23 मामले

On: Tuesday, October 15, 2024 5:00 PM
ad

Naxal surrender पुनर्वास नीति से आकर्षित होकर 2005 से अब तक कुल 674 सक्रिय नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

राजनांदगांव । गढ़चिरौली पुलिस के सामने सोमवार को 10 लाख के इनामी नक्सल दंपती ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के आत्म समर्पण व पुनर्वास नीति से Naxal surrender आकर्षित होकर 2005 से अब तक कुल 674 सक्रिय नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

यह भी पढ़ें : Breaking news: मां महामाया एयरपोर्ट के उद्घाटन का फिर बदल गया डेट, इस तारीख को दोपहर 3 बजे का तय किया गया है समय

Naxal surrender कुल 15 अपराध दर्ज

नक्सली वरुण राजा मुचाकी उर्फ उंगा कमांडर भामरागढ़ एलओएस (27) Naxal surrender निवासी पिडमिली जिला सुकमा के खिलाफ कुल 15 अपराध दर्ज हैं, जिनमें से 10 एनकाउंटर व 5 अन्य अपराध शामिल है।

वहीं उसकी पत्नी रोशनी विजय वाचामी के खिलाफ कुल 23 अपराध दर्ज किए Naxal surrender गए हैं, जिनमें से 13 एनकाउंटर व 10 अन्य अपराध शामिल है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment