Saturday, January 25, 2025

एनडीए का महाराष्ट्र में डंका, सभी 9 उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज.. इधर क्रॉस-वोटिंग से एमवीए को झटका

महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस-वोटिंग की जिसका फायदा एनडीए को मिला

मुंबई। एनडीए ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में अपना धाक बनाए रखा है। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति ने 11 सीटों में से 9 पर जीत अपनी सत्ता कायम की है। चुनावी नतीजे की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस-वोटिंग कर एनडीए को फायदा पहुंचाया है। एनडीए गठबंधन के विजयी सीटों को देखें तो बीजेपी के 5, शिवसेना (शिंदे गुट) के 2 और एनसीपी (अजित पवार गुट) के 2 प्रत्याशियों को सफलता मिली है।

बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनावी मुकाबले को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था, जिसमें एनडीए का डंका बजा है। विपक्षी एमवीए की ओर से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है। चुनाव में कांग्रेस के एक उम्मीदवार और शिवसेना (उद्धव गुट) के एक ने जीत दर्ज की।

ऐसा था पार्टियों का गणित
इधर देखें तो शरद पवार की एनसीपी (एसपी) की ओर से समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा है। शिवसेना ने लोकसभा के 2 पूर्व सदस्य सशिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को टिकट दिया था। कांग्रेस ने सातव को एक और कार्यकाल के लिए नामित किया था, वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने नार्वेकर को मैदान में उतारा था। एमवीए के तीसरे घटक एनसीपी (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारने की बजाय पीडब्ल्यूपी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया था।

sankalp

Related articles

Indian Army : की डेयरडेविल्स टीम ने रचा इतिहास, सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाया

ख़बरनवीस डेस्क। Indian Army भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले...

IIT Madras के निदेशक ने गौमूत्र को बताया एंटी बैक्टीरियल, किए कई बड़े दावे

IIT Madras भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के निदेशक वी...
Shubham
Mishra Sweets