Monday, December 9, 2024

NDPA Action: 23,000 किलो गांजा हुआ खाक, 1200 डिग्री टेंप्रेचर में जलाया गया, वीडियो में देखिए किसने किया ये सब और क्यों?

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महासमुंद, बलौदा बाजार, धमतरी और गरियाबंद जिले के NDPA Action एनडीपीएस मामलों में जब्त 23 हजार किलो गांजा जला कर राख कर दिया। इसके लिए एक निजी पावर प्लांट के फर्नेस का उपयोग किया गया। NDPA Action इस कार्रवाई में पुलिस के रायपुर आईजी अमरेश मिश्र और एसपी संतोष सिंह एवम अन्य रैंक के अधिकारी मौजूद रहे। इस भट्टी में 1200 डिग्री का टेंप्रेचर था। जिसमें यह गांजा जलाने से पहले पर्यावरण विभाग की मंजूरी भी ली गई। देखिए वीडिय

यह भी पढ़ें : Post matric scholarship के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, जानिए कौन कर सकते है आवेदन

NDPA Action जानिए कहां का कितना गांजा जलाया

इस नष्टीकरण NDPA Action की कार्यवाही में जिला महासमुंद के 443 एनडीपीएस के प्रकरणों में कुल 22631.269 किलोग्राम, गांजा, जिला बलौदा बाजार के 5 प्रकरणों में कुल 224. 650 किलोग्राम गांजा, जिला धमतरी के 08 प्रकरणों में कुल 328.768 किलोग्राम गांजा एवं जिला गरियाबंद के 16 प्रकरणों में कुल 309.226 किलोग्राम गांजा को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पर्यावरण विभाग के अनुमति उपरांत रायपुर के NDPA Action सिलतरा स्थित पावर प्लांट के भट्ठी/फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets