Monday, December 9, 2024

New trend: लोग मुट्ठी भर-भरकर खा रहे हैं मिट्टी, कई स्वास्थ्य लाभ मिलने का दावा, ऑनलाइन साइट अमेजन पर 2200 रुपए में बिक रही

New trend मिट्टी खाने वाले लोग इंटरनेट पर इसके फायदे बता रहे हैं और अन्य लोग इस आदत को अपना रहे हैं। दरअसल, स्टेफनी एडलर नेमक महिला, जो प्रजनन क्षमता और हॉर्मोन कोच हैं, ने अपने टिक-टॉक अकाउंट पर एक वीडियो साझा की थी।

लाइफ स्टाइल डेस्क। बचपन में हम सभी खेलते-खेलते मिट्टी खा लिया करते थे, जिसके बाद हमें घर वालों से डाट भी पड़ती थी। हालांकि, आज के समय में सोशल मीडिया से प्रेरित होकर लोग खुद तो मिट्टी खा ही रहे हैं, साथ ही अपने बच्चों को भी खिला रहे हैं। दरअसल, इस विचित्र ट्रेंड की New trend  शुरुआत टिक-टॉक के जरिए हुई थी, जिसे लोग बढ़-चढ़ कर अपना रहे हैं। लोगों का मानना है कि मिट्टी खाने से उनका स्वास्थ्य सुधर सकता है।

New trend जानिए कैसे हुई मिट्टी खाने के ट्रेंड की शुरुआत

मिट्टी खाने वाले लोग इंटरनेट पर इसके फायदे बता रहे हैं और अन्य लोग इस आदत को अपना रहे हैं। दरअसल, स्टेफनी एडलर नेमक महिला, जो प्रजनन क्षमता और हॉर्मोन कोच हैं, ने अपने टिक-टॉक अकाउंट पर एक वीडियो साझा की थी।उन्होंने कहा, New trend अगर आप अपने बच्चों के पेट के स्वास्थ्य को दुरुस्त करना चाहते हैं तो उन्हें मिट्टी खिलाएं। उनके वीडियो में एक बच्चा मिट्टी खा रहा था और कैप्शन में लिखा था कि आप भी मिट्टी खाएं।

यह भी पढ़ें : Dj bann in cg: तू बच के रहना अब… कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, डीजे वालों ने सोशल मीडिया पर दी खुलेआम चेतावनी

मिट्टी खाने से वास्तव में मिल सकते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

स्टेफनी का दावा है कि एक चम्मच जैविक बायोडायनामिक मिट्टी में मनुष्यों की तुलना में अधिक सूक्ष्मजीव होते हैं। यह आदत सुनने में अजीब लगती है, लेकिन हाल के एक शोध से पता चला है कि यह वास्तव में शरीर के लिए अच्छी हो सकती है। New trend एक अध्ययन के लेखकों ने खुलासा किया कि मिट्टी मानव आंत माइक्रोबायोम में योगदान देती है। विश्लेषकों ने कहा मिट्टी खाना डेयरी उत्पादों को खाने की आवश्यकता कम कर सकता है।

वैज्ञानिकों ने भी बताए इस विचित्र खाद्य पदार्थ के लाभ

कुछ अध्ययनों के जरिए यह बात सामने आई है कि मिट्टी के सेवन से मोटापा कम होता है और वजन नियंत्रित रहता है।वैज्ञानिकों का दावा है कि मिट्टी खाने से त्वचा अधिक स्वस्थ बन सकती है और प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत हो सकती है।टिक-टॉक से New trend प्रेरित होकर मिट्टी खाने वाले लोग मानते हैं की इससे झुर्रियां और मुंहासे भी दूर हो जाते हैं। हालांकि, कई लोग केवल इसलिए मिट्टी खाते हैं क्योंकि उन्हें उसका स्वाद पसंद है।

यह भी पढ़ें : Kids death by drowning: गणेश विसर्जन के दिन दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, यूनिफार्म और जूते देखकर फफक पड़े परिजन

खाने के लिए लोग ऑनलाइन खरीद सकते हैं मिट्टी

जिन लोगों को अपने घर के बागीचे की मिट्टी खाना नहीं पसंद है वह अब ऐसा करने के लिए अमेजन और एटसी जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से खाने योग्य मिट्टी खरीद भी सकते हैं।खाने लायक क्ले के रूप में उपलब्ध मिट्टी की बोरियां अपनी गुणवत्ता और मात्रा के New trend आधार पर 922 रुपये से लेकर 2,000 रुपये के बीच बिक रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें मिट्टी खाना सामान्य भोजन से ज्यादा पसंद आ रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets