Monday, December 9, 2024

NIT Raipur, IIT Bhilai convocation : आज एनआईटी रायपुर और एम्स के बाद कल आईआईटी भिलाई का होगा दीक्षांत, जानिए दो दिनों से क्यों हवा में चक्कर काट रहा है सेना का हेलीकॉप्टर, दीक्षांत में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि, प्रदेशभर में 7 लेयर सुरक्षा

NIT Raipur, IIT Bhilai convocation हेलीपैड पर सेना ने हैलीकॉप्टर के साथ टेकऑफ और लैंडिंग एक्सरसाइज की। सुबह से ही सेना का हैलीकॉप्टर बार-बार आईआईटी कैंपस के ऊपर चक्कर काटता रहा।

भिलाई . NIT Raipur, IIT Bhilai convocation शनिवार को होने वाले आईआईटी भिलाई के तीसरे और चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। राष्ट्रपति 26 अक्टूबर की सुबह करीब 10.30 बजे आईआईटी कैंपस पहुंचेगी। वें सेना के हेलीकॉप्टर से आईआईटी कैंपस पहुंचेगी। इससे पहले गुरुवार को आईआईटी में बनाए गए हेलीपैड पर सेना ने हैलीकॉप्टर के साथ टेकऑफ और लैंडिंग एक्सरसाइज की।

यह भी पढ़ें : Sarguja university: आंतरिक मूल्यांकन के बिना नहीं दे पाएंगे सेमेस्टर परीक्षा, प्रदेशभर के छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी

सुबह से ही सेना का हैलीकॉप्टर बार-बार आईआईटी कैंपस के ऊपर चक्कर काटता रहा। NIT Raipur, IIT Bhilai convocation आईआईटी के प्लेग्राउंड एरिया में हैलीपैड बनाया गया है। राष्ट्रपति के भिलाई आगमन को लेकर शहर के साथ-साथ पूरा आईआईटी कैंपस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पूरे कैंपस के हर कोने में पुलिस के जवान तैनात है।

आला अफसर भी मुस्तैदी से डटे हुए हैं। दीक्षांत समारोह शनिवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा। जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आईआईटी भिलाई के तीसरे और चौथे दीक्षांत के 396 विद्यार्थियों और पीएचडी स्कॉलर्स को उपाधि देंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा।

NIT Raipur, IIT Bhilai convocation आज होगी दीक्षांत की रिहर्सल

दीक्षांत समारोह के मुख्य कार्यक्रम के पहले शुक्रवार को आईआईटी भिलाई में रिहर्सल होगी। यह रिहर्सल मुख्य कार्यकम में होने वाली चूक से बचने के लिए एक तरह की एक्सरसाइज होती है। NIT Raipur, IIT Bhilai convocation  इसके अलावा जिन विद्यार्थियों को समारोह में गोल्ड मेडल मिलेंगे, उनको राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल की जानकारी देने के साथ स्टेज पर चढऩे का तरीका और उतरने का रास्ता सबकुछ बताया जाएगा।

इसके साथ ही कार्यक्रम में पहने जाने वाले ड्रेस कोड की शालीनता पर भी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए आईआईटी भिलाई ने सासंद और विधायकों को भी आमंत्रण भेजा गया है। इस लिहाज से दुर्ग और भिलाई विधायक इस दीक्षांत का हिस्साा बन सकते हैं।

कल इनको मिलेंगी राष्ट्रपति से उपाधि

दीक्षांत विशिष्ठ अतिथियों में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल रहेंगे। समारोह में 2023 और 2024 में स्नातक करने वाले 396 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। 2023 बैच के स्नातक छात्रों में 13 पीएचडी, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक (ऑनर्स) और 123 बीटेक छात्र शामिल हैं। 2024 के स्नातक बैच के लिए 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक (ऑनर्स) और 150 बीटेक स्नातक हैं।

संस्थान स्वर्ण पदक बीटेक छात्र को उनके बैच में उच्चतम सीजीपीए के साथ सम्मानित किया जाएगा, जबकि निदेशक के स्वर्ण पदक बीटेक और एमटेक छात्रों को शैक्षणिक और पाठ्येतर दोनों डोमेन में उनके समग्र प्रदर्शन के आधार पर सम्मान दिया जाएगा। NIT Raipur, IIT Bhilai convocation  बीटेक, बीटेक (ऑनर्स) और एमएससी में समग्र शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्रा को निदेशक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न शाखाओं और कार्यक्रमों में उच्चतम सीजीपीए हासिल करने वाले छात्रों को सीनेट पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Effect of cyclonic storm Dana : दाना के असर से प्रदेश में आज से हल्की बारिश की शुरुआत की संभावना, रात का पारा भी गिरेगा

डिजिटल डिग्री देने वाला पहला आईआईटी

NIT Raipur, IIT Bhilai convocation सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप आईआईटी भिलाई छात्रों को एक स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल संचालन की ओर बढ़ाते हुए डिजिटल रूप में डिग्री प्रमाण पत्र पेन ड्राइव में दिया जाएगा। भारत में किसी शैक्षणिक संस्थान में लागू होने वाला यह पहला डिजिटल डिग्री सर्टिफिकेट है। हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित डिग्री प्रमाण पत्र दीक्षांत समारोह के दिन एक पेन-ड्राइव में विद्यार्थियों को सौंपा जाएगा। इसके अलावा एक कॉपी डिजि लॉकर में भी सुरक्षित रखी जाएगी। जिसे विद्यार्थी कहीं से भी एक्सेस कर पाएंगे।

दीक्षांत समारोह के लिए आईआईटी ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्था संभाल ली है। शुक्रवार को दीक्षांत की रिहर्सल होगी।
प्रो. राजीव प्रकाश, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets