Wednesday, December 11, 2024

Old man suicide: DJ की तेज आवाज से बुजुर्ग हो रहा था परेशान, मना किया तो समिति ने अनुमति की कॉपी मुंह पर फेंक दी, यह बात इतनी बुरी लगी की कर लिया सुसाइड

Old man suicide समिति अध्यक्ष ने धन्नू लाल के मुंह पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम से मिली अनुमति की कॉपी फेंक दी। इस बात से दुखी होकर अधेड़ ने फांसी लगा ली

भिलाई . हथखोज के शीतला पारा में साउंड सिस्टम की तेज आवाज से त्रस्त होकर 55 वर्षीय धन्नू लाल साहू ने आत्महत्या कर ली। धन्नू लाल ने समिति के लोगों से कम आवाज में साउंड सिस्टम बजाने की मिन्नतें भी की थी, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। Old man suicide उल्टे समिति के अध्यक्ष गोल्डी वर्मा ने विवाद शुरू कर दिया।

समिति अध्यक्ष ने धन्नू लाल के मुंह पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम से मिली अनुमति की कॉपी फेंक दी। इस बात से दुखी होकर अधेड़ ने फांसी लगा ली और एक सुसाइड नोट छोड़ा है। Old man suicide जिसमें उसने गोल्डी वर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

Old man suicide

यह भी पढ़ें : Post matric scholarship के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, जानिए कौन कर सकते है आवेदन

आवाज से बुजुर्ग परेशान हो रहा था

जानकारी के अनुसार धन्नू लाल साहू के घर के ठीक सामने गणेश पंडाल बनाया गया है। Old man suicide वहां पर रोजाना तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाया जाता है। तीन दिन पहले भी धन्नू लाल साहू व मोहल्ले के कुछ बुजुर्गों ने गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों से मिलकर कम आवाज में साउंड सिस्टम बजाने के लिए कहा था।Old man suicide इस पर समिति के अध्यक्ष गोल्डी वर्मा ने आवाज कम करने से मना कर दिया था।

Old man suicide थाने पहुंचा था मामला

शनिवार की रात को भी जब तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाया जा रहा था, जिसपर धन्नू लाल साहू ने आपत्ति की। इस पर विवाद शुरू हो गया। Old man suicide डायल 112 को फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और साउंड सिस्टम को बंद करवा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे। जहां पर धन्नू लाल साहू ने अपनी परेशानी बताते हुए शिकायत की, लेकिन बाद में मोहल्ले वालों की मध्यस्थता के चलते वहां समझौता करवा दिया गया।

मुंह पर फेकी अनुमति की कॉपी

देर रात वहां से वापस लौटने के बाद गोल्डी वर्मा ने धन्नू लाल साहू के मुंह पर एसडीएम से मिली अनुमति की कॉपी फेंकते हुए कहा कि उसे साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति मिली हुई है और वो तेज Old man suicide आवाज में ही साउंड सिस्टम बजाएगा। रात तीन बजे तक बहस चली। इसके बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए और धून्न लाल ने अपने घर पर जाकर फांसी लगा ली।

यह भी पढ़ें : Durg university: पीडब्ल्यूडी पर भड़के संभागायुक्त, 30 सितंबर तक हेमचंद विश्वविद्यालय का भवन तैयार करने की चेतावनी, दीपावली के पहले लोकार्पण की तैयारी

लिखा, गोल्डी वर्मा से प्रताड़ित हूं

धन्नू लाल साहू ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं गोल्डी वर्मा से काफी प्रताड़ित और परेशान हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार वो ही और उसे सजा मिलनी चाहिए। Old man suicide साथ ही उसने अपने भतीजों को प्यार लिखा है। मृतक के बेटे नेतराम साहू ने चेतावनी दी है कि यदि गोल्डी वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो मोहल्ले वालों के साथ मिलकर वो थाना घेराव करेंगे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets