Wednesday, December 11, 2024

Police car accident : छत्तीसगढ़ में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी पुलिस की गाड़ी, SI की मौत, एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल

Police car accident इस हादसे में SI विलायत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि कोरबा पुलिस की एक टीम UP से छत्तीसगढ़ लौट रही थी। तभी यह हादसा हो गया

कोरबा. Police car accident छत्तीसगढ़ में पुलिस की गाड़ी पलटने से एक SI की मौत हो गई। वहीं एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना शनिवार सुबह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की है। जहां पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में SI विलायत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि कोरबा पुलिस की एक टीम UP से छत्तीसगढ़ लौट रही थी। तभी यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : Indian Railway: 5 दिन तक नहीं चलेगी जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन, जानें किस डेट से किस डेट तक बनी रहेगी परेशानी, अन्य दर्जन भर ट्रेनें भी रहेंगी बाधित

Police car accident आखिर कैसे हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरेला थाना के खाता गांव के पास यह हादसा हुआ है। कोरबा जिले की पाली पुलिस मृत SI के नेतृत्व में टीम किसी मामले में उत्तर प्रदेश छानबीन के लिए गई थी। Police car accident वहीं से टीम लौट रही थी। तभी शनिवार सुबह 6 बजे सड़क पर एक कुत्ते को बचाने के चलते पुलिस वाहन अनियंत्रित हो गया। गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए पलट गई। जिससे एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई वहीं एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें :  Tiger death in baikunthpur: Video: सोनहत वन क्षेत्र में नदी के तट पर मिला बाघ का शव, लोगों को पहले लगा कि आराम कर रहा है, लेकिन जब पता चली ये बात तो…

बिलासपुर रेफर किया गया

SI रोहित डहरिया ने बताया कि मृतक SI के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। Police car accident वहीं घायल आरक्षक को उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का उपचार जिले में ही कराया जा रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets