Monday, December 9, 2024

Ramanujganj robbery case: फरार 2 और डकैत बिहार से गिरफ्तार, 70 लाख की ज्वेलरी और कट्टा बरामद

Ramanujganj robbery case: रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलरी में की थी 3 करोड़ की डकैती, 6 आरोपी पहले ही हो चुके थे गिरफ्तार, दोनों थे फरार

अंबिकापुर। Ramanujganj robbery case: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में करीब 3 करोड़ की डकैती (Ramanujganj robbery case) मामले में फरार चल रहे 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को बिहार से दबोचा। उनके पास से पुलिस ने 70 लाख रुपए की सोने-चांदी की ज्वैलरी, 1 कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है। डकैती कांड को झारखंड के नामी बुकिया गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग के सरगना और उसकी गर्लफ्रेंड समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हम आपको बता दें कि रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स से 11 सितंबर की दिनदहाड़े 2 लाख 85 हजार की ज्वैलरी और 7 लाख रुपए कैश लेकर 5 डकैत फरार हो गए थे। वारदात (Ramanujganj robbery case) में झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गैंग के शामिल होने की बात सामने आई थी।

इस मामले में बलरामपुर पुलिस की 10 टीमों ने आरोपियों को दबोचने छापेमारी की थी। अंततः 22 दिन बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी। पुलिस ने वारदात में शामिल गैंग (Ramanujganj robbery case) के सरगना सोनू सिंह, उसके छोटे भाई मोनू सिंह उर्फ बुकिंग, जीजा अरविंद को दिल्ली के कनॉट प्लेस से जबकि उसकी गर्लफ्रेंड अंजनी को मोहाली से गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा राहुल मेहता व एक अन्य को भी दबोचा था। पुलिस ने 3 अक्टूबर को मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था। जबकि 3 आरोपी फरार चल रहे थे।

Also Read : Big forgery: कहा था- शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 35 दिन में ही डबल कर दूंगा, अब 10 लाख रुपए वापस मांगने पर ठग अशफाक उल्ला कह रहा- गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा

Ramanujganj robbery case: 2 और आरोपी बिहार से गिरफ्तार

डकैती (Ramanujganj robbery case) के फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दी थी। इसी बीच पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत बड़कागांव निवासी आरोपी राधेश्याम पासवान 22 वर्ष और ग्राम जमुआ निवासी रोहित सिंह 22 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया।

70 लाख का माल बरामद

पुलिस ने दोनों डकैतों (Ramanujganj robbery case) के कब्जे से 1.34 किलोग्राम सोना, 1.05 किलो चांदी, 1 देशी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस जब्त किया है। जब्त माल की कीमत 70 लाख रुपए है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets