Wednesday, December 11, 2024

Ramanujganj robbery gang arrested: रामानुजगंज डकैती कांड के सरगना ने गर्लफ्रेंड के खाते में डाले थे 5.80 लाख, गैंग के 5 सदस्यों के साथ वह भी गिरफ्तार

Ramanujganj robbery gang arrested: बुकी गैंग का सरगना निकला मोनू सोनी का बड़ा भाई सोनू सोनी, दोनों भाई और मामा दिल्ली से जबकि गर्लफ्रेंड मोहाली चंडीगढ़ से पकड़ी गई

अंबिकापुर। Ramanujganj robbery gang arrested: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 2.92 करोड़ की डकैती मामले में अंतरराज्यीय गैंग के 6 सदस्यों बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें बुकी गैंग (Ramanujganj robbery gang arrested) के सरगना सोनू सोनी उर्फ आनंद की गर्लफ्रेंड भी शामिल है। दरअसल सोनू सोनी ने लूट के सोने को अपने मामा के हाथों बेचवाकर मिले रुपयों में से 5 लाख 80 हजार गर्लफ्रेंड के खाते में डाल दिए थे। आरोपियों में बुकी गैंग के सरगना सोनू के भाई मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकी, उसका मामा अरविंद सोनी सहित अन्य शामिल हैं।

एसपी ने मामले का किया खुलासा

बलरामपुर एसपी आईपीएस वैभव बेंकर रमनलाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डकैती (Ramanujganj robbery gang arrested) की वारदात को अंजाम देने से पूर्व गैंग ने 3 दिन तक रेकी की थी। झारखंड में डकैती का प्लान बनाने के बाद बुकी गैंग का सरगना ने अपने छोटे भाई मोनू सोनी उर्फ राज उर्फ बुकी को 4 अन्य सदस्यों के साथ राजेश ज्वेलर्स में डकैती करने भेजा था। मोनू सोनी ही वारदात को उस दिन लीड कर रहा था।

बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर भाई कर रहा था इंतजार

11 सितंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे आरोपी मोनू सोनी उर्फ बुकी अपने 4 अन्य साथियों के साथ रामानुजगंज पहुंचा। 2 आरोपी राजेश ज्वेलर्स के बाहर बाइक लेकर खड़े थे, जबकि मोनू सोनी, राहुल कुमार मेहता व एक अन्य के साथ पिस्टल और कट्टा लेकर दुकानमे घुस गया।

Ramanujganj robbery gang arrested
Bukiya gang leader Monu Soni in police custody

यहां काउंटर में मोनू घुसा और राजेश ज्वेलर्स के संचालक व भाजपा पार्षद राजेश सोनी से मारपीट शुरू कर दी। पिस्टल के बट्ट से सिर पर प्रहार कर उन्हें घायल भी कर दिया था। फिर वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों बाइक से फरार हो गए थे। एक अपाचे बाइक रास्ते में खराब हो गई तो उसे झारखंड के रंका कला में छोड़कर ऑटो से भाग कर बरवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे।

यहां पहले से गैंग का सरगना सोनू सोनी व डब्लू गुप्ता बोलेरो वाहन लेकर खड़े थे। बोलेरो डब्लू गुप्ता की थी। यहां सभी ने लूटी गई सोने की ज्वेलरी व नकद का बंटवारा किया। यहां से आरोपी राहुल मेहता व राधेश्याम पासवान पटना चले गए।

Also Read: Ramanujganj robbery gang arrested: बुकिया गैंग के सरगना मोनू सोनी उर्फ बुकिंग की पुलिस के सामने कैसी हो गई है हालत- देखें Video

गर्लफ्रेंड के खाते में सोनू ने डाले 5.80 लाख रुपए

बरवाडीह रेलवे स्टेशन से निकलकर गैंग का मुखिया सोनू सोनी, छोटे भाई मोनू के साथ अपने मामा अरविंद सोनी उर्फ आनंद से मिले। मामा के घर पर उन्होंने कुछ सोने को गलाकर (Ramanujganj robbery gang arrested) गांव चैनपुर ले गए और जमीन में गाड़ दिया था। कुछ सोने को मामा अरविंद के माध्यम से बेचवाकर रुपए अपने पास रख लिए।

इस रकम में से 5 लाख 80 हजार रुपए सोनू ने अपनी गर्लफ्रेंड चंडीगढ़ मोहाली निवासी अंजनी एक्का के खाते में डाल दिया था। बाद में पुलिस ने इस रकम को होल्ड करा दिया था। इधर मामा अरविंद ने अपने हिस्से का सोना चांदी दुकान व घर में छिपा रखा था।

Also Read: Carmel School में चल रही थी धर्म सभा, इसाई धर्मगुरू हिन्दू बच्चों को दे रहे थे इसाई धर्म की शिक्षा, Collector ने कराई जाँच, मान्यता समाप्ति की आशंका

दिल्ली और चंडीगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ में खाक छान रही थी। फिर पुलिस को पता चला कि आरोपी दिल्ली में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से गैंग लीडर सोनू सोनी व मोनू सोनी तथा उसके मामा को दिल्ली से गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस ने सोनू की गर्लफ्रेंड अंजनी एक्का को चंडीगढ़ के मोहाली से गिरफ्तार किया है।

Ramanujganj robbery gang arrested: ये हैं गिरफ्तार आरोपी

बलरामपुर पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग 24 वर्ष, उसका भाई सोनू सोनी उर्फ आनंद 30 वर्ष, सोनू का मामा ग्राम चैनपुर निवासी अरविंद सोनी,

बिहार के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज निवासी राहुल कुमार मेहता 22 वर्ष, अंबा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ निवासी विक्की सिंह 24 वर्ष तथा सोनू की गर्लफ्रेंड अंजनी एक्का चंडीगढ़, मोहाली शामिल हैं। वहीं आरोपी राधेश्याम पासवान, रोहित व डब्ल्यू गुप्ता फरार हैं।

आरोपियों से पुलिस ने 2.40 करोड़ का माल किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों (Ramanujganj robbery gang arrested) के कब्जे से 3.354 किलोग्राम सोना, 7 किलो 200 ग्राम चांदी, 5 लाख 50 हजार रुपए, 1 बोलेरो वाहन, 2 अपाचे बाइक, 2 नग पिस्टल कुल कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए बरामद किए हैं।

आरोपी दोनों भाई सोनू व मोनू के विरुद्ध झारखंड, बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। झारखंड व बिहार में लूट कर आरोपी बच निकले थे

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Ramanujganj robbery gang arrested) सरगुजा आईजी अंकित गर्ग के निर्देशन, बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर, एएसपी शैलेंद्र पांडेय, एसडीओपी याकूब मेमन के मार्गदर्शन में की गई। इसमें रामानुजगंज टीआई रमाकांत तिवारी, रघुनाथनगर थाना प्रभारी टीआई संतलाल आयाम, बसंतपुर थाना प्रभारी एसआई हिम्मत सिंह शेखावत,

तातापानी चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर, बरियों चौकी प्रभारी अश्वनी सिंह, विजयनगर चौकी प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा के अलावा चांदो थाना से प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, रामानुजगंज थाने से दीपक रंजन शर्मा,

गणेश मोड़ से नारायण दास तिवारी के अलावा बलरामपुर साइबर सेल व पूरी टीम थाना चांदो मायापति सिंह प्रधान आरक्षक थाना रामानुजगंज दीपक रंजन शर्मा चौकी गणेश मोड नारायण दास तिवारी थाना बलरामपुर साइबर सेल सहित पूरी टीम शामिल रही।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets