Wednesday, December 11, 2024

Ramayan again : रणबीर कपूर की रामायण में दिखेगा ये खास स्टंट, VFX के साथ साई पल्लवी होंगी सीता

Ramayan again :टीवी हो या फिल्म रामायण को हमने हर तरह से देखा है। इसलिए हर कोई इसके पात्र की जानकारी रखता है। लेकिन हर बार रामायण को अलग-अलग तरीके से तैयार किया जाता है, ताकि दृश्य दिखाकर लोगों का दिल जीत सके। ऐसी ही रामायण Ramayan को बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं डायरेक्ट नितेश तिवारी। यह उनकी अबतक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म होने वाली है। इसलिए इस फिल्म की तैयारी भी में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह राम के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही, इसमें आपको एक ऐसा दृश्य नजर आएगा। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Ramayan again

यह भी पढ़ें : New pharmacy rule : छत्तीसगढ़ के 9000 फार्मेसी डिग्री होल्डर्स को झटका, फार्मासिस्ट कहलाने अब डी.फार्मेसी की पढ़ाई के बाद भी देगा एग्जिट टेस्ट, इसके बाद ही कर पाएंगे प्रैक्टिस

रामायण Ramayan में एक ऐसे सीन को डिजाइन करने की चर्चा चल रही है, जिसको हॉलीवुड के मशहूर स्टंट कोॉर्डिनेटर टेरी नोटरी को साइन किया eगया है। वह इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और मोशन कैप्चर डायरेक्ट करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने अवतार, अवेंजर्स और द प्लेनेट ऑफ द एप्स जैसी फिल्मों में मोशन कैप्चर परफॉर्मर पर काम किया है।

यह भी पढ़ें :: New movies and web series : अगस्त के आखरी हफ्ते में धूम मचाने तैयार हैं ये 5 फिल्में और वेब सीरीज, देखें रिलीज डेट

Ramayan में नजर आएगी ये कास्ट

फिल्म में राम के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे तो वहीं साई पल्लवी सीता के किरदार में दिखाई देंगी। इस लुक की तस्वीरें काफी समय पहले ही वायरल हो गई थी। इसके अलावा कास्ट के Ramayan again अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में लारा दत्ता, यश, सनी देओल, अरुण गोविल और रुकुल प्रीत सिंह समेत कई नामी चेहरे दिखाई दे सकते हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets