Monday, December 9, 2024

Rape in raipur : कमजोर पुलिसिंग का नतीजा, दिनदहाड़े घर में घुसकर 26 साल की युवती से दुष्कर्म

Rape in raipur यहां दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

रायपुर। Rape in raipur आए दिन हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। वहीं एक और दुष्कर्म का मामला राजधानी से सामने आ रहा है। यहां दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा इलाके में दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने देर शाम थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। Rape in raipur शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक दुबे को देर रात गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : Suicide in train : इंटर सिटी एक्सप्रेस के बाथरूम में फंदे से लटकती मिली भिलाई के युवक की लाश, प्रेमिका पर प्रताड़ना का आरोप 

Rape in raipur पुलिस का डर हुआ खत्म

Rape in raipur बीते 87 दिनों में रायपुर में ही रेप की 24 घटनाएं हो चुकी है। इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए है। Rape in raipur इस तरह के मामलों में अपराधियों का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets