Wednesday, December 11, 2024

Ratan Tata पर बनेगी फिल्म, टाटा संस का अप्रूवल आते ही शूटिंग शुरू होगी, जानिए कौन निभाएगा किरदार

Ratan Tata का बुधवार रात को मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरे देश को दुखी कर दिया है। ऐसे में सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

खबरनविस बॉलीवुड डेस्क। भारत के दिग्गज उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा Ratan Tata का बुधवार रात को मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरे देश को दुखी कर दिया है। ऐसे में सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि देश के इस महान बिजनेस टाइकून पर फिल्म (Ratan Tata biopic) बनाई जाएगी। जी हां, ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड संस्थापक सुभाष चंद्रा और एमडी व सीईओ पुनीत गोयनका ने उनकी बायोग्राफी बनाने का प्रस्ताव रखा है।

यह भी पढ़ें : Durg SP को आखिर क्यों करनी पड़ी हवाई फायरिंग, समझिए दशहरे पर क्या है हथियारों का कनेक्शन

Ratan Tata के जीवन पर बायोपिक

प्रस्ताव दिया गया है कि रतन टाटा Ratan Tata के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाई जानी चाहिए ताकि उनको सम्मान दिया जा सके। Ratan Tata के बारे में बात करते हुए चंद्रा ने कहा कि उनपर फिल्म बनाने का मकसद लोगों को इस महान शख्सियत के बारे में बताना है, जिन्होंने अपने बेहतरीन काम से लोगों पर गहरा और सकारात्मक असर डाला। खास तौर पर युवाओं पर उनका प्रभाव है।

यह भी पढ़ें : Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप्प का संचालक सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार, पहचान छिपाकर रुके थे ईडी के अधिकारी

टाटा समूह से अप्रूव कराना बाकी

जील के चेयरमैन आर गोपालन ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए कहा कि Ratan Tata को श्रद्धांजलि देने के लिए जी स्टूडियो द्वारा फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इस खबर की मानें तो प्रोजेक्ट को टाटा संस से अभी अप्रूव कराना बाकी है। वहीं इस फिल्म से जो भी प्रॉफिट होगा उसे जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets