Wednesday, December 11, 2024

रतन टाटा ने बढ़ाई मोटा भाई की टेंशन, jio से BSNL में पोर्ट का रिकॉर्ड कायम, एयरटेल भी सदमे में

टेलीकॉम कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में अपने टैरिफ बढ़ाकर यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस मुद्दे पर जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (VI) की खूब खिंचाई की और बीएसएनएल (BSNL) की घर वापसी का ट्रेंड भी चलाया। बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी, महंगे रीचार्ज प्लान से त्रस्त हजारों लोग हर दिन अपने सिम बीएसएनएल में पोर्ट (BSNL Port) करा रहे हैं। बीएसएनएल के रीचार्ज प्लान्स फिलहाल बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। यही वजह है कि यह चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच देश के शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 15,000 करोड़ रुपये की बड़ी डील (TCS BSNL DEAL) की है। इसके तहत पूरे भारत के 1000 गांवों तक 4G इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने की योजना है। जाहिर सी बात है कि इस बात से रिलायंस जियो और एयरटेल को टेंशन हो ही जाएगी।

बीएसएनएल और टीसीएस की डील जियो और एयरटेल के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। हाल ही में मुकेश अंबानी की जियो और भारती मित्तल की एयरटेल सहित प्रमुख निजी टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान महंगे होने के ठीक बाद बीएसएनएल और टीसीएस की यह डील भारतीय दूरसंचार जगत में हलचल पैदा करेगी। सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी के साथ मिलकर टाटा समूह भारत भर के 1,000 गांवों में 4 जी इंटरनेट सेवाएं लाने की योजना बना रहे हैं और यह संभावित रूप से लोगों को जियो और एयरटेल का एक मजबूत विकल्प प्रदान करने में सक्षम होगा।

टाटा और बीएसएनल की यह डील केवल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर प्लैटफॉर्म तक ही सीमित न होकर यह कहीं आगे तक की है। टीसीएस कंपनी भारत के चार क्षेत्रों में डेटा सेंटर भी बना रही है, जो देश के 4जी इंफ्रास्ट्रक्चर को अगले लेवल तक पहुंचाएगा। यह डेवेलपमेंट मौजूदा समय में मार्केट के टॉप लीडर्स को चैलेंज करते हुए तेज और अधिक विश्वसनीय इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने को भी तैयार और तत्पर है। दूरसंचार बाजार पर इस डील का प्रभाव हम कुछ ऐसे समझ सकते हैं कि वर्तमान में जियो और एयरटेल 4जी इंटरनेट बाजार पर छाए हैं। ऐसे में अगर बीएसएनएल इस डील का प्रभावी रूप से लाभ उठाये, तो उसके पास जियो और एयरटेल के इस वर्चस्व को खत्म करने का अवसर है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets