Wednesday, December 11, 2024

Robbery in ramanujganj: 6 करोड़ के सोने की डकैती का मामलाः बुक्की गैंग ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस को मोबाइल भी मिला

Robbery in ramanujganj: झारखंड का नामचीन डकैत गैंग है बुक्की, गैंग के सदस्य कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

रामानुजगंज। (Robbery in ramanujganj) बुधवार को रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप में हुए डकैती के मामले में पुलिस को अहम सुराग लगे हैं। अपुष्ट खबरें हैं कि वारदात को बुक्की सोनी गैंग ने अंजाम दिया है। वारदात में शामिल आरोपियों के हिस्ट्री शीटर होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में झारखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस को वह मोबाइल भी मिल गया है जिसे डकैतों ने दुकान में मौजूद ग्राहकों से लूटा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अलग-अलग टीमें आरोपियों की धर-पकड़ में लगी हैं। साइबर की टीम की मदद से ग्राहकों से लूटे गए मोबाइल का लोकेशन पुलिस को मिला था। (Robbery in ramanujganj) इसे ढूंढ़ने की कवायद में पुलिस कल से ही जुट गई थी। आज इसे बरामद कर लिया गया। मोबाइल के अलावा पुलिस को घटना में प्रयुक्त बाइक भी मिल गई है।

Robbery in ramanujganj

बताया जा रहा है कि (Robbery in ramanujganj) डकैतों ने मोबाइल रास्ते में फेंक दिया था। अपुष्ट खबर है कि छत्तीसगढ़ व झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम को वारदात में बुक्की सोनी गैंग के शामिल होने की खबर मिली है। हालांकि अब तक इसकी किसी भी राज्य की पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दोनों ही राज्यों की पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Also Read: Robbery in ramanujganj : कट्टे की नोक पर महज 15 मिनट में रामानुजगंज के ज्वैलरी शोरूम से 8 किलो सोना लूटकर फरार हो गए आरोपी, झारखंड की ओर भागे

पुलिस ले रही सीसीटीवी की मदद

मामले की तफ्तीश सीसीटीवी की मदद से की जा रही है। पुलिस पिछले कुछ दिनों से लेकर वारदात के बाद तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि कई फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर ली है। इसके आधार पर ही आरोपियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

Robbery in ramanujganj: रंका के पास मिली बाइक

छत्तीसगढ़ पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। इसे रंका के पास लावारिस हालत में पड़ा देख लोगों ने लोकल पुलिस को सूचना दी। झारखंड पुलिस की सूचना पर बाइक को पुलिस ने कस्टडी में लिया। आरोपियों की धर-पकड़ जारी है।

Robbery in ramanujganj

मोची की दुकान के सामने लगाई थी बाइक

राजेश ज्वेलर्स के ठीक सामने मोची बाबूलाल रवि की दुकान है। दुकान के ठीक सामने लुटेरे बाइक लगा रहे थे, जिसके बाद बाबूलाल ने उन्हें टोका। (Robbery in ramanujganj) बाइक हटाने की बात डकैतों ने अनसुनी कर दी और धड़धड़ाकर ज्वैलरी की दुकान में दाखिल हो गए। मोची उनकी मंशा समझ पाता इससे पहले ही सभी आरोपी महज 15 निमट में पूरी दुकान समेट कर फरार हो गए।

15 मिनट में दिया था वारदात को अंजाम

बुधवार दोपहर 1.15 के करीब 3 लोग जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के करीब है, नगर के प्रतिष्ठित राजेश ज्वेलर्स में घुसे थे। डकैतों में से 1 लाल शर्ट एवं दो सफेद शर्ट पहने हुए थे। दुकान के भीतर दाखिल होते ही वहां पहले से बैठे ग्राहक का उन्होंने मोबाइल लूट लिया। इसके बाद काउंटर के अंदर जाकर देसी कट्टा के बट से राजेश सोनी के सिर पर वार किया एवं मारपीट की।

Robbery in ramanujganj

इससे राजेश लहूलुहान हो गया। डकैतों ने उसे दुकान के कोने में बिठा दिया। 15 मिनट के भीतर डकैतों ने दुकान पर पूरी तरह से हाथ साफ कर लिया और दो बाइक से झारखंड की ओर फरार हो गए। (Robbery in ramanujganj)राजेश घटना के बाद तत्काल बाहर निकाल और शोर मचाने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दल बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू हो गई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets