Wednesday, December 11, 2024

Robbery in Ramanujganj: बुकिया गैंग के सभी आरोपियों की हुई पहचान, पुलिस ने जारी किया फोटो, जिस आरोपी ने करा रखा है मुंडन, वह है बिहार का

Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में हुई डकैती का मामला, 5 वें दिन भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

अंबिकापुर। Robbery in Ramanujganj: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 2.85 करोड़ के सोने व चांदी की ज्वैलरी की डकैती के आरोपियों की फोटो पुलिस ने जारी कर दी है। सभी आरोपी झारखंड के बुकिया गैंग के सदस्य हैं। बुकिया गैंग का सरगना डाल्टनगंज के चैनपुर निवासी मोनी सोनी उर्फ राजा सोनी उर्फ बुकी है। उसने 11 सितंबर की दोपहर दुकान में घुसते ही राजेश ज्वेलर्स के संचालक की पिटाई शुरू कर दी थी। कट्टे के बट्ट से भी उसने राजेश सोनी के सिर पर प्रहार किया था। इस दौरान उसने टोपी पहन रखी थी।

Robbery in Ramanujganj
Gang Leader Monu Soni

राजेश ज्वेलर्स घुसे 2 अन्य डकैतों की पहचान (Robbery in Ramanujganj) भी पुलिस ने सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर कर ली है। व्हाइट शर्ट पहना हुआ आरोपी का नाम रोहित बताया जा रहा है, जबकि भूरे रंग का शर्ट पहने व मुंडन करा रखे आरोपी का नाम राहुल कुमार मेहता पिता प्रमोद मेहता बताया जा रहा है।

Robbery in Ramanujganj
Dacoits bike

वह बिहार के औरंगाबाद जिला के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज का निवासी है। तीनों वारदात (Robbery in Ramanujganj) को अंजाम देने के बाद दुकान के बाहर खड़े 2 अन्य साथियों के साथ पल्सर और अपाचे बाइक से फरार हो गए थे।

वारदात के दूसरे दिन पुलिस ने अपाचे बाइक को झारखंड के रंका स्थित नदी किनारे से बरामद किया था। वहीं ग्राहक से लूटी गई मोबाइल और आरोपियों की मोबाइल भी पुलिस ने बरामद की थी।

Also Read: Robbery in Ramanujganj: डकैत मोनू बोला- दौलत तुम्हारा क्या लगता है, ज्वेलर्स संचालक ने कहा- भाई, तो बोला- दोनों को गोली मार दूंगा…

Robbery in Ramanujganj: मोनू सोनी पर लूट के इतने अपराध हैं दर्ज

डकैती कांड (Robbery in Ramanujganj) के मुख्य आरोपी मोनू सोनी पर विभिन्न थानों में लूट के 8 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 4 लूट की वारदात पिछले 5 महीने में किए गए हैं।

गुमला थाने में 30 जुलाई 2024 को मोनू के खिलाफ धारा-310 (1)/311 बीएनएस (वांछित), सोनारी थाना में 24 मई 2024 को धारा-395/412 भादवि एवं 25(1)-1(बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट (वांछित), सुखदेवनगर थाना (रांची) में 13 जून 2024 को धारा 392 भादवि (वांछित) दर्ज है।

Robbery in ramanujganj
Police on the spot

इसके अलावा शहर थाना (पलामू) में 20 सितंबर 2020 को धारा 392 धारा 395/412 भादवि, वर्ष 2018 में चैनपुर थाना में धारा-392 भादवि, 18 मई 2023 को चैनपुर थाना में धारा-392 भादवि तथा चैनपुर थाना में 05 जनवरी 2023 को धारा 392 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets